Friendship Day 2024: दोस्ती का रिश्ता बेहद खूबसूरत रिश्ता होता है. ये रिश्ता हर जाति धर्म से परे होता है. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे बिना किसी शर्त के दिल से निभाया जा सकता है. 04 अगस्त 2024 को भारत में दोस्ती का पर्व यानी फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाएगा. इस दिन का उद्देश्य दोस्ती का जश्न मनाने के साथ-साथ नए लोगों से मिलने और दोस्त बनाने के विचार को बढ़ावा देना है. ऐसे में आप अपने दोस्तों को नीचे दिए गए मैसेज भेजकर इस दिन को और खास बना सकते हैं.
> दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना,
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं.
Happy Friendship Day
>ए सुदामा मुझे भी सिखा दें,
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जाएगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
> मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर,
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं,
एक मुराद पूरी ना होने पर
Happy Friendship Day
> शायद फिर वो तक़दीर मिल जाए,
जीवन के वो हसीं पल मिल जाए,
चल फिर से बैठें वो क्लास की लास्ट बेंच पर,
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएं.
फ्रेंडशिप डे की बधाई दोस्त
> दोस्ती शाम की छाया है,
जो जीवन के डूबते सूरज के साथ मजबूत होती है.
Happy Friendship Day