scorecardresearch
 

दिल्ली से तमिलनाडु तक... जानिए 6 राज्यों में कैसे बढ़ रहा डेंगू का कहर, और क्या कदम उठाए जा रहे

दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा और तमिलनाडु इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दिल्ली में डेंगू के अब तक 1000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में 25 दिन में 217 केस मिले हैं. उधर, राजस्थान में पिछले दो महीनों में 4700 से अधिक केस सामने आए हैं. मध्यप्रदेश के मंदसौर (1277 केस) और ग्वालियर (1300 केस) में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में डेंगू के 1000 से ज्यादा एक्टिव केस (फाइल फोटो)
दिल्ली में डेंगू के 1000 से ज्यादा एक्टिव केस (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली, राजस्थान, यूपी, एमपी, हरियाणा और तमिलनाडु में डेंगू का कहर
  • दिल्ली में 1000 से ज्यादा मामले, राजस्थान में 4700 केस

कोरोना के बाद देश के कई हिस्सों में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा और तमिलनाडु इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दिल्ली में डेंगू के अब तक 1000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में 25 दिन में 217 केस मिले हैं. उधर, राजस्थान में पिछले दो महीनों में 4700 से अधिक केस सामने आए हैं. मध्यप्रदेश के मंदसौर (1277 केस) और ग्वालियर (1300 केस) में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने मांगी जानकारी

दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने तीनों नगर निगम और अन्य नागरिक एजेंसियों से इन बीमारियों को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी मांगी है. 

इस मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डी एन पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच ने कहा कि उसने मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों द्वारा पहले से उठाए गए कदमों के बारे में मिली रिपोर्ट देखी है. साथ ही बेंच ने कहा, वह स्थिति की निगरानी के लिए मामले को कुछ समय के लिए लंबित रखेगी. 

हरियाणा: गुरुग्राम में तेजी से बढ़ रहे केस

हरियाणा के गुरुग्राम में डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 25 दिन में 217 केस सामने आए. पिछले 5 सालों में पहली बार डेंगू के केस 200 से ज्यादा हुए हैं. पांच साल पहले गुरुग्राम में 452 डेंगू पॉजिटव मामले दर्ज किए गए थे. इतना ही नहीं यहां अब तक डेंगू के 3600 संदिग्ध केस मिले हैं. 5 लाख घरों में डेंगू का लार्वा चेक किया गया. इनमें से उन 13000 घरों को नोटिस भेजा गया है, जिनमें लार्वा मिला है. एक्टिव केसों में 94 बच्चों की उम्र करीब 15 साल है.

Advertisement

राजस्थान: पिछले 2 महीने में 4700 केस 
 
राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के चलते प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं. यहां जयपुर, बीकानेर, बाड़मेर में डेंगू तेजी से फैल रहा है. राजस्थान सरकार ने 15 दिन डेंगू फ्री राजस्थान अभियान की शुरुआत की थी, हेल्थ डिपार्टमेंट ने इसका रिव्यू भी किया था. इसके बावजूद राज्य में स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. 
 
राजस्थान में इस साल जनवरी से डेंगू के 6700 केस सामने आए हैं. इनमें से 4700 केस सिर्फ सितंबर और अक्बूटर में दर्ज किए गए. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में डेंगू मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. 
 
कैसा है मध्यप्रदेश के हाल?

मध्यप्रदेश के मंदसौर में डेंगू के केस तेजी से बढ़े हैं. यहां बड़ी संख्या में जिला अस्पताल में डेंगू और वायरल फीवर के मरीज आ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मंदसौर में डेंगू के 1277 केस सामने आए हैं.  वहीं, ग्वालियर में डेंगू के 1300 मामले सामने आ चुके हैं. यहां अस्पतालों की हालत ये है कि एक बेड पर तीन तीन मरीज भर्ती होने को मजबूर हैं. हर दिन 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. आस पास के जिलों को मिलाकर यहां 3000 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. 
 
 
तमिलनाडु में 320 एक्टिव केस

Advertisement

तमिलनाडु :  तमिलनाडु के हेल्थ सचिव ने सभी जिला प्रशासन को वैक्सीन के साथ साथ डेंगू को नियंत्रण करने पर ध्यान देने के लिए कहा है. तमिलनाडु में अब तक डेंगू के 320 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, 2 लोगों की मौत हो चुकी है. हेल्थ सचिव ने जिला कलेक्टर्स को लिखे पत्र में कहा, मौजूदा मौसम के चलते चेन्नई, कांचीपुरम, सलेम समेत कई जगहों पर डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने जिलों से कहा कि अगर मच्छरों के प्रजनन स्रोतों को कम नहीं किया जाता, तो इसमें और वृद्धि होगी. 

उत्तर प्रदेश में बिगड़ रही स्थिति

यूपी के सहारनपुर, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गाजियाबाद में अक्टूबर में डेंगू के 521 मामले सामने आए हैं. यहां हर रोज करीब 30 मामले सामने आ रहे हैं. सहारनपुर में डेंगू के अब तक 210 मामले सामने आ चुके हैं. नोएडा में सितंबर से 250 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. यहां एक दिन में 20 तक केस सामने आ रहे हैं. उधर, प्रयागराज में एक दिन डेंगू के 23 केस मिले हैं. यहां अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. डॉक्टरों का कहना है कि देर से हुई बारिश के चलते डेंगू के केस में इजाफा हुआ है. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि डेंगू को रोकने के लिए तमाम बड़े कदम उठाए गए हैं, इसके अलावा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. हालांकि, इसका असर अभी जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement