scorecardresearch
 

महाकुंभ, गणतंत्र दिवस से ISRO तक... 2025 की पहली 'मन की बात' में PM मोदी की बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत विशेष है. ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है. इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं. मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (Photo: X/@BJP4India)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (Photo: X/@BJP4India)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 118वें एपिसोड में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले एक विशेष संदेश दिया. यह पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का इस साल का पहला एपिसोड था. 'मन की बात' का प्रसारण आमतौर पर हर महीने के आखिरी रविवार को होता है. इस महीने का आखिरी रविवार, 26 जनवरी को पड़ रहा है, जिस दिन गणतंत्र दिवस है. इसी कारण एक सप्ताह पहले ही पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण हो गया.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, 'इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत विशेष है. ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है. इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं. मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया.' पीएम मोदी ने 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर भी प्रकाश डाला.

मन की बात में पीएम मोदी ने की ECI की तारीफ

उन्होंने कहा, '25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे है. ये दिन इसलिए अहम है, क्योंकि इस दिन भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी. हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में हमारे चुनाव आयोग को, लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी को, बहुत बड़ा स्थान दिया है. मैं चुनाव आयोग का भी धन्यवाद दूंगा, जिसने समय-समय पर, हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक बनाया है, मजबूत किया है. आयोग ने जन-शक्ति को और शक्ति देने के लिए, तकनीक की शक्ति का उपयोग किया. मैं चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव के उनके कमिटमेंट के लिए बधाई देता हूं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'यह विविधता में एकता का उत्सव', PM मोदी ने 'मन की बात' मेें समझाया महाकुंभ का महत्व, देखें

महाकुंभ मेले के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'प्रयागराज में महाकुंभ का श्रीगणेश हो चुका है. चिरस्मरणीय जनसैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम. इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं. कुंभ का ये उत्सव विविधता में एकता का उत्सव मनाता है. संगम की रेती पर पूरे भारत के, पूरे विश्व के लोग जुटते हैं. हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं. कुंभ, पुष्करम और गंगा सागर मेला- हमारे ये पर्व, हमारे सामाजिक मेल-जोल को, सद्भाव को, एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं. ये पर्व भारत के लोगों को भारत की परंपराओं से जोड़ते हैं.'

स्पेस डॉकिंग की उपलब्धि पर ISRO को दी बधाई

पीएम मोदी ने स्पेस सेक्टर में भारत की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे ये बताते हुए गर्व है कि एक भारतीय स्पेस-टेक स्टार्ट-अप, बेंगलुरु के Pixxel ने भारत का पहला निजी  सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन– 'फायरफ्लाई', सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. यह सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन दुनिया का सबसे हाई-रेजोल्यूशन हाइपर स्पेक्ट्रल सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन है. कुछ दिन पहले हमारे वैज्ञानिकों ने स्पेस सेक्टर में ही एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. हमारे वैज्ञानिकों ने सैटेलाइट्स की स्पेस डॉकिंग कराई है. भारत ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है. मैं इस उप​लब्धि के लिए इसरो और हमारे वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं.'

Advertisement

PM मोदी ने असम के नौगांव का क्यों किया जिक्र?

पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 118वें एपिसोड में कहा, 'असम में एक जगह है नौगांव, जो हमारे देश की महान विभूति शंकरदेव जी का जन्म स्थान भी है. ये जगह बहुत ही सुंदर है. यहां हाथियों का भी एक बड़ा ठिकाना है. इस क्षेत्र में कई घटनाएं देखी जा रही थीं, जहां हाथियों के झुंड फसलों को बर्बाद कर देते थे, जिससे आस-पास के करीब 100 गांवों के लोग बहुत परेशान थे. लेकिन गांव वाले, हाथियों की भी मजबूरी समझते थे. इसलिए गांव वालों ने इसका समाधान निकालने की सोची. गांव वालों की एक टीम बनी, जिसका नाम था हाथी बंधु. हाथी बंधुओं ने सूझ-बूझ दिखाते हुए करीब 800 बीघा बंजर भूमि पर एक अनूठी कोशिश की. यहां गांववालों ने आपस में मिल-जुल कर नेपियर घास लगाई. इस घास को हाथी बहुत पसंद करते हैं. इसका असर ये हुआ कि हाथियों ने खेतों की ओर जाना कम कर दिया.' पीएम मोदी ने नौगांव के किसानों को इस काम के लिए बधाई दी. 

यह भी पढ़ें: राज कपूर, रफी साहब...PM मोदी ने 'मन की बात' में इन दिग्गजों को कुछ यूं किया याद, देखें

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति और विरासत हमें आस-पास के पशु-पक्षियों के साथ प्यार से रहना सिखाती है. ये हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि बीते दो महीनों में, हमारे देश में दो नए टाइगर रिजर्व जुड़े हैं. इनमें से एक है छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व और दूसरा है मध्य प्रदेशमें रातापानी टाइगर रिजर्व है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही StartUp इंडिया के 9 साल पूरे हुए हैं. हमारे देश में जितने StartUps 9 साल में बने हैं उनमें से आधे से ज्यादा Tier 2 और Tier 3 शहरों से हैं, और जब यह सुनते हैं तो हर हिन्दुस्तानी का दिल खुश हो जाता है, यानि हमारा StartUp Culture बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है.

Advertisement

अरुणाचल के दीपक नाबाम के काम को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के दीपक नाबाम का जिक्र 'मन की बात' कार्यक्रम में किया. उन्होंने कहा कि दीपक नाबाम ने सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है. वह अरुणाचल प्रदेश में Living-Home चलाते हैं, जहां मानसिक रूप से बीमार, शरीर से असमर्थ लोगों और बुजुर्गों की सेवा की जाती है, यहां पर Drugs की लत के शिकार लोगों की देख-भाल की जाती है. पीएम मोदी ने निकोबार के वर्जिन कोकोनट ऑयल को हाल ही में GI Tag मिलने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वर्जिन कोकोनट ऑयल को GI Tag मिलने के बाद एक और नई पहल हुई है. इस ऑयल के प्रोडक्शन से जुड़ी महिलाओं को संगठित कर स्वयं सहायता समूह बनाए जा रहे हैं, उन्हें मार्केटिंग और ब्रांडिंग की विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है. ये हमारे आदिवासी समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस को किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 23 जनवरी यानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म-जयंती को अब हम 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाते हैं. उनके शौर्य से जुड़ी इस गाथा में भी उनके पराक्रम की झलक मिलती है. कुछ साल पहले, मैं उनके उसी घर में गया था, जहां से वे अंग्रेजों को चकमा देकर निकले थे. उनकी वो कार अब भी वहां मौजूद है. वो अनुभव मेरे लिए बहुत ही विशेष रहा. पीएम ने कहा कि सुभाष बाबू एक ​दूरदृष्टा थे. साहस तो उनके स्वभाव में रचा-बसा था. इतना ही नहीं, वे बहुत कुशल प्रशासक भी थे.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement