देश में पेट्रोल-डीजल के भाव लगातार बढ़ते दिख रहे हैं. बढ़ते दाम के साथ इस मुद्दे पर सिसायत भी जमकर हो रही है. राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक, सभी सरकार पर कोरोना काल में लूट का आरोप लगा रहे हैं. मांग की जा रही है कि बढ़ते दाम पर ब्रेक लगाया जाए और आम आदमी को राहत मिले. अब पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी के आरोप पर जवाब दिया है. उन्होंने एक तरफ सरकार का बचाव किया है, वहीं कांग्रेस शासित राज्यों के सामने भी एक सवाल खड़ा कर दिया है.
पेट्रोल-डीजल पर कांग्रेस बनाम बीजेपी
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी से पूछा है कि कांग्रेस शासित राज्य पेट्रोल और डीजल पर टैक्स क्यों नहीं घटाते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा है कि अगर गरीबों की चिंता है तो महाराष्ट्र, राजस्थान और पंजाब की सरकार को तुरंत टैक्स घटा देना चाहिए. वैसे अभी बीजेपी शासित मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भी पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन इस पर प्रधान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
उन्होंने बढ़ती कीमतों पर चिंता जरूर जाहिर की है, लेकिन सरकार का बचाव करते हुए कहा है कि अभी देश में सिर्फ टीकाकरण पर 35 हजार करोड़ खर्च किए जा रहे हैं. उनके मुताबिक मुश्किल समय में सरकार द्वारा जनकल्याण योजनाओं के लिए पैसों को बचाया जा रहा है. अब विपक्ष को सरकार की ये दलील तर्कसंगत लगेगी, ऐसा मुश्किल लगता है, लेकिन केंद्र ने जरूर अपना स्टैंड साफ कर दिया है.
क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले 6 हफ्तों में पेट्रोल 5.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6.25 रुपये प्रति लीटर मंहगा हो गया है. अब बढ़ते दाम के लिए अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत को जिम्मेदार बताया जा रहा है. वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में लगाया जा रहा कर भी कीमत को बढ़ाने का काम कर रहा है. लेकिन अभी के लिए इस मंहगाई से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है, लेकिन इस पर सिसायत जरूर काफी ज्यादा हो रही है. कांग्रेस, केंद्र पर आरोप लगा रही है तो बीजेपी भी कांग्रेस शासित राज्यों पर सवाल खड़े कर रही है. लेकिन इस लड़ाई में पिस वो आम आदमी रहा है जो अभी भी राहत का इंतजार कर रहा है.