पंजाब से भगोड़ा घोषित हुआ अमृतपाल अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. आए दिन उसकी अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक वीडियो दिल्ली के मधु विहार इलाके से सामने आई है, जिसमें कि अमृतपाल एक नए लुक में नजर आ रहा है. वीडियो 21 मार्च का बताया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खालिस्तानी नेता अमृतपाल अपने बालों को छोटा कराकर, पगड़ी हटाकर नए रूप में घूम आ रहा है. अमृतपाल ने अपने आधे बाल काट लिए हैं और अपना हुलिया बिल्कुल बदल लिया है. इसके अलावा अमृतपाल के साथ शुरू से ही फरार उसका दोस्त पपलप्रीत भी नजर आया है.
पगड़ी और कैन के साथ की तस्वीर भी आई सामने
इसके अलावा अमृतपाल की एक और तस्वीर बीते दिन यानी सोमवार को भी वायरल हुई थी. अमृतपाल और उसके फरार साथी पप्पलप्रीत सिंह की एक सेल्फी सामने आई थी. सेल्फी में अमृतपाल हाथ में ड्रिंक की कैन है. यह सेल्फी कहां लगी गई है, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन, पंजाब में सोशल मीडिया पर यह काफी तेजी से वायरल हो गई. वायरल फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमृतपाल पर किसी का भी कोई खौफ या तनाव नहीं है. वह बड़े स्टाइल से महरून पगड़ी, काला चश्मा, गले में मास्क लगाकर आराम से बैठा है.
अमृतपाल को पकड़ने की कोशिश में जुटी पुलिस
इस मामले पर पंजाब सरकार ने मंगलवार को हाई कोर्ट को बताया कि वे कई एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के करीब हैं. बता दें कि कट्टरपंथी नेता को सरकार ने भगोड़ा घोषित किया है, पुलिस द्वारा उसके और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' पर 18 मार्च को शुरू हुई कार्रवाई के बाद से ही वो फरार है.
हालांकि, पंजाब पुलिस ने कार्रवाई के दौरान उसके कई साथियों को हिरासत में लिया है. इस मामले पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक से उन लोगों को एहतियातन हिरासत से रिहा करने के लिए कहा है जो किसी भी देश विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं पाए गए हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की हिरासत में था अमृतपाल?
मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के वकील इमान सिंह खारा द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें दावा किया गया था कि अमृतपाल सिंह पुलिस की 'अवैध हिरासत' में था. पंजाब के महाधिवक्ता विनोद घई ने अदालत को बताया कि अमृतपाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और वे उसे पकड़ने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
इस मामले पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के जज एन एस शेखावत ने याचिकाकर्ता को सबूत पेश करने के लिए एक हलफनामा दायर करने के लिए कहा है. हलफनामे में इस सवाल का जवाब पूछा गया है कि अमृतपाल सिंह पुलिस हिरासत में था और राज्य सरकार के आदेश पर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था. अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 29 मार्च तय की है.