अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन क्वाड बैठक के लिए भारत दौरे पर हैं. क्वाड की बैठक में ब्लिंकन भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ संवाद करते नजर आए. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल उनकी एक तस्वीर चर्चा में आ गई है. दिल्ली में ऑटोरिक्शा की सवारी करते ब्लिंकन की यह तस्वीर उन्होंने खुद ट्वीट कर शेयर की है.
ब्लिंकन ने शुक्रवार को क्वाड बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान वह ऑटो की सवारी करते नजर आए. ब्लिंकन ने सिलसिलेवार कई तस्वीरें ट्वीट कर अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई और हैदराबाद सहित कई राज्यों के अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों के कर्मचारियों का आभार जताया.
ब्लिंकन ने कहा कि भारत, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई के कर्मचारियों और उनके परिवार से मिलकर खुशी हुई. मैं अमेरिका और भारत रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए इनकी मेहनत का आभारी हूं.
बता दें कि जयशंकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक हुई. इस दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी योंग शामिल हुए. इस दौरान इंडो-पैसिफिक की स्थिति की व्यापक समीक्षा की गई और इस क्षेत्र में चीन की लगातार बढ़ रही आक्रामकता पर भी चर्चा की.
उन्होंने कहा कि अमेरिका, भारत साझेदारी अहम है. मेरा दौरा हमारी साझेदारी की ताकत और हिंद प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा के लिए हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है. भारत की मेहमाननवाजी के लिए शुक्रिया. हम जी-20 की अध्यक्षता के लिए उनके एजेंडे का साझेदार बनने के लिए तैयार हैं.
इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री ने मसाला चाय की चुस्की भी ली. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि आज भारत की प्रतिभाशाली महिलओं से बातचीत की. हमने मसाला चाय का जायका लेते हुए महिला सशक्तिकरण को लेकर देश में उनके महत्वपूर्ण कामकाज पर चर्चा की.