scorecardresearch
 

G20 डिनर में छाई साड़ी, देखें- जापान और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों की पत्नियों का लुक

साड़ी भारतीय महिलाओं का पारंपरिक परिधान है. भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के डिनर में भी साड़ी छाई रही. भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित जी-20 डिनर में जापान और मॉरीशस के प्रधानमंत्री की पत्नी भी साड़ी में नजर आईं.

Advertisement
X
मॉरिशस के प्रधानमंत्री की पत्नी (लेफ्ट) और जापान के प्रधानमंत्री की पत्नी (राइट) के साथ राष्ट्रपति मुर्मू
मॉरिशस के प्रधानमंत्री की पत्नी (लेफ्ट) और जापान के प्रधानमंत्री की पत्नी (राइट) के साथ राष्ट्रपति मुर्मू

नई दिल्ली में आयोजित हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मेलन में शामिल हुए विदेशी मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन किया. इस डिनर में मेहमानों के लिए खास तौर पर मिलेट्स व्यंजन शामिल किए गए. डिनर के दौरान रावणहत्था से लेकर रुद्र वीणा जैसे प्राचीन संगीत वाद्ययंत्रों के साथ-साथ तबला और पियानो भी बजाए गए. इस डिनर में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री को भी राष्ट्रपति की ओर से आमंत्रित किया गया.

Advertisement

डिनर में शामिल व्यंजन के अलावा एक और चीज जो चर्चा में है वो है डिनर में साड़ी का क्रेज. दरअसल, साड़ी भारतीय महिलाओं का पारंपरिक परिधान है. लेकिन इस डिनर में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनाथ की पत्नी भी साड़ी में नजर आईं. इसके अलावा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा की पत्नी भी साड़ी में नजर आईं. 

जापान के पीएम की पत्नी डिनर के दौरान साड़ी में आईं नजर

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा अपनी पत्नी युको किशिदा के साथ आए हैं. युको किशिदा शिक्षा, पर्यावरण के क्षेत्र में काम करती हैं. राष्ट्रपति की ओर से आयोजित डिनर में वो साड़ी में नजर आईं.  

मॉरीशस के प्रधानमंत्री की पत्नी भी साड़ी में आईं नजर 

Advertisement

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी जी-20 लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए अपनी पत्नी कबिता रामडानी के साथ आए हैं. भारत मंडपम में राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से आयोजित डिनर में कबिता रामडानी भी साड़ी में नजर आईं. 

रितु बंगा भी साड़ी में आईं नजर

जी-20 में हिस्सा लेने के लिए विश्व बैंक और डब्ल्यूएचओ जैसे वैश्विक संस्था के प्रतिनिधि भी आए हैं. विश्व बैंक की ओर से अध्यक्ष अजय बंगा ने जी-20 लीडर्स समिट में हिस्सा लिया. उनके साथ उनकी पत्नी रितु बंगा भी भारत आईं हैं. जी-20 डिनर के दौरान रितु साड़ी में नजर आईं. 
 

दो दिवसीय जी-20 लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी भारत आईं हैं. राष्ट्रपति मुर्मू के डिनर के दौरान वो भी साड़ी में नजर आईं. 

 गीता गोपीनाथ भी साड़ी में आईं नजर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित रात्रिभोज में IMF की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ को भी आमंत्रित किया था. गीता गोपीनाथ भी डिनर के दौरान साड़ी नजर में आईं. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गीता गोपीनाथ के साथ फोटो शेयर की है. वित्त मंत्री के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति की ओर से आयोजित भोज में निर्मला सीतारमण ने गीता गोपीनाथ से मुलाकात की. 

Advertisement

180 लोगों के खाने की व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक, करीब 180 लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है. इसमें सभी चीजों को श्री अन्न यानी मिलेट से तैयार किया गया है. फाइव स्टार होटल के करीब 2500 स्टाफ ने ये खाना तैयार किया है. डिनर के वक्त बड़ी स्क्रीन पर भारत वाद्य दर्शनम यानी Musical Journey of Bharat का प्रदर्शन किया जाएगा. डिनर हॉल में लगाए गए फूलों को बंगलुरू से मंगवाया गया है, जिनको कलकत्ता से आए कारीगरों ने सजाया है.

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement