scorecardresearch
 

G20 डिनर में आए नीतीश-ममता समेत इन राज्यों के मुख्यमंत्री, गहलोत और भूपेश ने किया था इनकार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से जी20 में शामिल हुए विदेशी मेहमानों के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. इनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम भी शामिल है. इनके अलावा जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है वह हैं हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू.

Advertisement
X
राष्ट्रपति के डिनर कार्यक्रम में शामिल हुए ममता-नीतीश
राष्ट्रपति के डिनर कार्यक्रम में शामिल हुए ममता-नीतीश

भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में जी-20 समिट चल रहा है. समिट के पहले ही दिन साझा घोषणा पत्र पर सहमति बन चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर अध्यक्ष इसकी जानकारी दी. पहले दिन का सेशन 'वन अर्थ' पर केंद्रित था और इसके बाद पीएम मोदी ने अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से शनिवार को विदेशी मेहमानों के साथ देश के सभी मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को डिनर का न्योता भेजा गया था. डिनर में शामिल मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें सामने आई हैं. 

Advertisement

फाइल फोटो

इस डिनर में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तो दिखाई ही दिए थे, उनके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए थे.  

फाइल फोटो

दरअसल इस डिनर कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं मिला था, जिसकी वजह से कांग्रेस की ओर से इसकी निंदा की गई थी और इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस डिनर में शामिल नहीं हुए थे. इन दोनों नेताओं की ओर से कहा गया था कि दिल्ली में नो फ्लाइंग जोन है, इसलिए वहां जाना संभव नहीं है. हालांकि इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से जवाब भी आया था. MHA की ओर से कहा गया कि मुख्यमंत्रियों और राज्यपाल के लिए दिल्ली नो फ्लाइंग जोन नहीं है. 

Advertisement

फाइल फोटो

केजरीवाल, केसीआर, स्टालिन की जानकारी नहीं 

इस दौरान एक तस्वीर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिखाई दिए. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, केरल के सीएम पी विजयन डिनर कार्यक्रम में नहीं दिखाई दिए. 

फाइल फोटो

सीएम सुक्खू, खट्टर भी रहे मौजूद 

इस दौरान सबसे ज्यादा एक्टिव असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा दिखाई दिए. सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ उन्होंने अपनी फोटो भी शेयर की. इसके अलावा ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ भी वह दिखाई दिए. उनके साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल सीएम सुक्खू, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई नेता मौजूद थे.  

डिनर में 180 लोगों की व्यवस्था 

जानकारी के मुताबिक, इस डिनर कार्यक्रम में करीब 180 लोगों के खाने की व्यवस्था की गई थी. इसमें सभी चीजों को श्री अन्न यानी मिलेट से तैयार किया गया. फाइव स्टार होटल के करीब 2500 स्टाफ ने ये खाना तैयार किया था. डिनर के वक्त बड़ी स्क्रीन पर भारत वाद्य दर्शनम यानी Musical Journey of Bharat का प्रदर्शन किया गया था. डिनर हॉल में लगाए गए फूलों को बंगलुरू से मंगवाया गया, जिन्हें कलकत्ता से आए कारीगरों ने सजाया था.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement