दिल्ली में G-20 सम्मेलन हो रहा है, जिसको लेकर दिल्ली के कई रास्ते बंद कर दिए गए है, इसका असर रेलवे पर भी पड़ा है. दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में हेर फेर किया गया है. जी-20 सम्मेलन की वजह से लखनऊ समेत विभिन्न स्थानों पर जाने वाली ट्रेनों संचालन बाधित होगा, जिसमें लखनऊ से नई दिल्ली और पंजाब सहित बिहार, गोरखपुर ट्रेनें शामिल हैं. गोमती एक्सप्रेस को दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन तक ही चलाया जाएगा, जी-20 के चलते तकरीबन 20 ट्रेनों के संचालन पर ही असर पड़ेगा.
ट्रेन के साथ-साथ फ्लाइट्स पर भी G20 का असर
इंडिगो की लखनऊ एयरपोर्ट से शाम 7.50 बजे बचने वाली दिल्ली की फ्लाइट 6ई 5072 11 सितंबर तक निरस्त रहेगी. वहीं, दिल्ली के लिए एयर इंडिया की रात 8.40 बजे की फ्लाइट एआई 812 का शेड्यूल बदलकर सुबह 6 बजे कर दिया गया है, जो 11 तारीख तक रहेगी. इसके साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट पार्किंग का अरेंजमेंट किया गया है, जो दिल्ली गेस्ट को छोड़कर लखनऊ पार्क किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसें दस सितंबर तब अलग रूट से चलाई जाएंगी और इनकी संख्या भी सीमित रहेगी, जिसकी वजह से लखनऊ, बुलंदशहर, हापुड़, सिकंदराबाद, कौशाम्बी, ग़ाज़ियाबाद, आनंद विहार की बसें प्रभावित रहेंगी.
पार्सल बुकिंग पर लगी रोक
जी-20 के चलते पार्सल बुकिंग पर रोक लगायी गई है, जिसको अस्थायी रूप से दस सितंबर तक लगाया गया. ज़बकी पैसेंजर निजी सामान बोगियों में ले जा सकेंगे, पंजीकृत समाचार-पत्र और पत्रिकाओं को सभी कॉमर्शियल फ़ॉर्मिल्टी को पूरा करने के बाद ले जाने की परमिशन होगी.
दुनिया के सबसे बड़े मंचों में से एक जी20 समिट में दुनिया की कई महाशक्तियों का मिलन होगा. इस सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है, जिसके लिए इस सम्मेलन में शामिल होने बड़े-बड़े देशों के दिग्गज भारत की राजधानी नई दिल्ली पधार चुके हैं.