scorecardresearch
 

6.75 लाख फूलों के गमलों से सजाई जाएगी दिल्ली, G-20 समिट के लिए डेकोरेशन

दिल्ली में होने जा रही जी-20 समिट के लिए दिल्ली में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए दिल्ली के पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, धौला कुआं-आईजीआई एयरपोर्ट रोड, पालम टेक्निकल एरिया, इंडिया गेट सी-हेक्सागन, मंडी हाउस, अकबर रोड गोल चक्कर, दिल्ली गेट, राजघाट और आईटीपीओ में इलाके शामिल हैं.

Advertisement
X
जी-20
जी-20

अगले महीने राजधानी में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली को अनोखे अंदाज में सजाया जा रहा है. राजधानी को करीब 6.75 लाख गमलों से सजाने की तैयारी हो रही है. दिल्ली की जिन सड़कों पर यह सब किया जा रहा है, उसमें सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, धौला कुआं-आईजीआई एयरपोर्ट रोड, पालम टेक्निकल एरिया, इंडिया गेट सी-हेक्सागन, मंडी हाउस, अकबर रोड गोल चक्कर, दिल्ली गेट, राजघाट और आईटीपीओ शामिल हैं.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक के बाद उन एजेंसियों की पहचान करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जो अभियान चलएगी. इन्हें ही बड़ी तादाद में पौधे या गमले खरीदने का काम सौंपा गया. इसमें उन लोगों को प्राथमिकता दी गई है, जिसकी खुद की नर्सरी हो.

अधिकारियों के मुताबिक गमलों में लगे पौधों की खरीद और प्लेसमेंट करने वाले पांच विभागों या एजेंसियों के बीच एक सहज समन्वय हो गया है. LG एलजी व्यक्तिगत रूप से काम की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं. वे पिछले कुछ महीनों से दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण भी कर रहे हैं.

अमेरिका

किसने लगाए कितने गमले?

वन विभाग और दिल्ली पार्क एंड गार्डन सोसाइटी ने 3.75 लाख पौधे (1.25 लाख पत्ते और 2.5 लाख फूल), पीडब्ल्यूडी ने 50,000 (35,000 पत्ते और 15,000 फूल), डीडीए ने एक लाख (85,000 पत्ते और 15,000 फूल) लगाए हैं. इसके अलावा एनडीएमसी ने एक लाख और एमसीडी ने 50 हजार गमले रखवाए हैं .

Advertisement

61 सड़कों पर लगाए जा चुके

अधिकारियों ने कहा कि 61 सड़कों पर 4.05 लाख गमले पहले ही लगाए जा चुके हैं. शेष गमलों में फूल वाले पौधे सितंबर के पहले सप्ताह में लगाए जाएंगे, ताकि जी-20 शिखर सम्मेलन की अवधि के दौरान पौधे पूरी तरह से खिल सकें. इस बीच एलजी ने रविवार को पालम एयरफोर्स स्टेशन का भी दौरा किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि हम आगामी जी20 तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement