भारत की जी20 की अध्यक्षता से कई ठोस नतीजे सुनिश्चित होने के बीच यहां दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनके निर्णायक नेतृत्व और वैश्विक दक्षिण की आवाज उठाने के लिए सराहना की. न्यूज एजेंसी के मुताबिक विश्व नेताओं ने भी भारत के आतिथ्य की सराहना की और एक सफल शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए प्रधान मंत्री मोदी की प्रशंसा की.
सूत्रों के मुताबिक एक बैठक में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि भारत के नेतृत्व में, हमने देखा है कि हम एक साथ आ सकते हैं, ऐसे समय में जब यह वास्तव में मायने रखता है. जब आप 'भारत मंडपम' में घूमते हैं और इसमें डिस्पले देखते हैं तो हम पता चलता है कि पीएम मोदी, डिजिटल पहल और टेक्नोलॉजी क्या कर सकते हैं. इसके जरिए हमारे देशों के दूरदराज के कोनों में भी लोगों तक सेवाएं पहुंचाई जा सकती है.
शिखर सम्मेलन के दौरान जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने जी 20 का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की तो वहीं रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत की अध्यक्षता में रखी गई नींव के आधार पर जी 20 सहयोग को मजबूत करने का आह्वान किया. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि शिखर सम्मेलन इस दुनिया के लिए आशीर्वाद साबित होगा.
सूत्रों के मुताबिक, कई नेताओं ने भी ग्लोबल साउथ की आवाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की और अफ्रीकी संघ (एयू) को जी 20 का सदस्य बनाने के महत्वपूर्ण निर्णय की सर्वसम्मति से सराहना की. मोदी की सराहना करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "अफ्रीकी संघ एक महत्वपूर्ण भागीदार है. आप (मोदी) हमें एक साथ ला रहे हैं, हमें एक साथ रख रहे हैं, हमें याद दिला रहे हैं कि हमारे पास चुनौतियों से मिलकर निपटने की क्षमता है."
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा, "मैं अफ्रीकन यूनियन को इस तालिका में लाने के लिए आपकी बुद्धिमत्ता के लिए आपको (मोदी) बधाई देती हूं."
वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने और "वैश्विक दक्षिण की आवाज उठाने" के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. जी20 की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम' की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह सभी जीवन के मूल्य और बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करने के महत्व को कायम रखता है.
कोमोरोस संघ के अध्यक्ष और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी ने भी उनकी उम्मीदवारी के समर्थन के लिए भारत को धन्यवाद दिया.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने अफ्रीकन यूनियन को जी20 में शामिल कराने में भूमिका के लिए भारत की सराहना की, वहीं नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने ग्लोबल साउथ को समूह के केंद्र में रखने के लिए भारतीय राष्ट्रपति पद को धन्यवाद दिया.
वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने इस कार्यक्रम के आयोजन में सक्षमता के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "आज मैं भावुक हो गया, जब मैं प्रिय (महात्मा) गांधी को श्रद्धांजलि देने गया. मेरे राजनीतिक जीवन में गांधी का बहुत महत्व है. अहिंसा एक सिद्धांत है जिसका मैं पालन करता हूं."
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हम जो हासिल करेंगे उसके लिए लोग हमें याद रखेंगे और प्रधानमंत्री मोदी, आपने हमें 'एक भविष्य' पर चर्चा करने के लिए यहां इकट्ठा किया है, यह बहुत महत्वपूर्ण है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ ने जी20 में बहुत सफल परिणाम के लिए भारत के नेतृत्व की सराहना की और इस अवसर के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया.
शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले स्पेनिश प्रतिनिधि ने भी भारत के उत्कृष्ट नेतृत्व की सराहना की और प्रधान मंत्री मोदी के सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना की. मैक्सिकन प्रतिनिधि ने जी20 के लिए "अद्भुत व्यवस्था" की प्रशंसा की, जबकि ओमान के प्रतिनिधि ने भारतीय आतिथ्य की सराहना की.
जी20 रात्रिभोज में प्रधान मंत्री मोदी से मुलाकात करने वाली आईएमएफ की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ऐसे सफल जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. भारत का संदेश 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' सभी प्रतिनिधियों के बीच दृढ़ता से गूंजा है.
शिखर सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए वर्ल्ड बैंक के प्रमुख अजय बंगा ने कहा, "मैं भारत और उसके नेतृत्व के साथ-साथ सभी जी20 नेताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए बधाई देता हूं कि इतनी शानदार घोषणाएं की गईं.