scorecardresearch
 

50 हजार पुलिसकर्मी, जी-20 स्पेशल वर्दी, एंटी टेरर स्क्वॉड, 16 होटलों में गेस्ट के ठहरने की व्यवस्था... G-20 की तैयारियों पर पढ़ें 20 अपडेट्स

भारत जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इसे लेकर दिल्ली में सजावट और सुरक्षा से लेकर मेहमानों के ठहरने तक की पूरी व्यवस्था कर ली गई है. आइए जानते हैं जी20 समिट की तैयारियों पर सभी बड़े अपडेट्स.

Advertisement
X
Delhi G20 Summit 2023 Updates
Delhi G20 Summit 2023 Updates

देश की राजधानी नई दिल्ली जी20 समिट के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है. मेहमानों की सुरक्षा से लेकर उनके खाने-पीने और ठहरने तक की व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. भारत जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इसी को लेकर नई दिल्ली के इलाकों को सजाया गया है. वहीं, मेट्रो और ट्रैफिक को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है. आइए जानते हैं जी-20 समिट को लेकर सभी बड़े अपडेट्स. 

Advertisement

सुरक्षा को लेकर क्या हैं इंतजाम? 
दिल्ली में मेहमानों की सुरक्षा के बंदोबस्त चाक चौबंद कर दिए गए हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से 29 अगस्त से 12 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में पैराग्लाइडर, हैंग-ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान पर रोक लगा दी है.

दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. आयोजन स्थलों को फुलप्रूफ बनाने के लिए सुरक्षा बल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉड्यूल का इस्तेमाल कर रही हैं. सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली में 50 हजार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं, जी-20 समिट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए खास वर्दी तैयार की गई है. इसी के साथ, दिल्ली में एंटी टेरर स्क्वॉड भी तैनात की जाएगी. 

G20 के दौरान बंद रहेंगे इन मेट्रो स्टेशन के गेट, घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट
 

Advertisement

G20 समिट में सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुए अमेरिका की सीआईए, ब्रिटेन की MI-6 और चीन की MSS की टीमें दिल्ली में डेरा डाले हुई हैं. दिल्ली के जिन होटलों में G20 सदस्य देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रुकेंगे, उन होटलों की सुरक्षा के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले सभी रास्तों की जानकारियां भी इन देशों की सुरक्षा एजेंसियों के साथ शेयर की गई हैं. 

G20 समिट को देखते हुए एनएसजी की एक दर्जन से ज्यादा टीमों को G20 वेन्यू के साथ-साथ दिल्ली के कुछ खास जगहों पर तैनात की जाएंगी. साथ ही दिल्ली पुलिस की SWAT टीम के साथ अर्धसैनिक बलों की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) की कई टीमों को दिल्ली के उन होटलों के आसपास तैनात की जाएंगी, जहां विदेशी मेहमान रुकेंगे. 

इतना ही नहीं, आसमान से भी दिल्ली पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए एयरफोर्स और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर लगातार आसमान में चक्कर लगाएंगे. इन हेलिकॉप्टर में सेना और NSG के कमांडो हर वक्त मौजूद रहेंगें. 

NSG दुश्मन ड्रोन के खतरे को देखते हुए कई जगहों पर एंटी ड्रोन सिस्टम को लगा रही है, जिससे दुश्मन की किसी भी साजिश को नाकाम किया जा सके. साथ ही दिल्ली की हाई राइज बिल्डिंगों पर NSG और सेना के स्नाइपर तैनात होंगे.

Advertisement

ट्रैफिक को लेकर जानें क्या है एडवाइजरी
G20 के दौरान कई सड़कें बंद रहेंगी. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. वहीं, कई मेट्रो स्टेशन के गेट भी 8 से 10 सितंबर तक VVIP रूट के दौरान बंद रहेंगे. इसमें सेंट्रल दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली तक के स्टेशन शामिल हैं. हालांकि, मेट्रो सेवा बाधित नहीं होगी और पूरी तरह चलती रहेगी. मोती बाग, बीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी और सदर बाजार, कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन बंद रहेगा. 

G-20 से पहले दिल्ली मेट्रो का तोहफा, इस कार्ड से अनलिमिटेड यात्रा करने का मौका!
 

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा, क्योंकि यह आयोजन स्थल के सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन है. वहीं, धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और बीकाजी कामा प्लेस को सेंसिटिव मेट्रो स्टेशनों की लिस्ट में रखा गया है.

सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्य मार्ग, गोल मेथी चौराहा, मानसिंह रोड चौराहा, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरों मार्ग-रिंग रोड, जनपथ-कर्तव्यपथ, बाराखंभा रोड रेड लाइट, टॉल्स्टॉय मार्ग और विवेकानंद मार्ग और सत्या मार्ग शांतिपथ गोल चक्कर पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

7 सितंबर की रात से कमर्शियल व्हीकल की एंट्री नई दिल्ली इलाके में बंद रहेगी. हालांकि, जरूरी सामान को लाने-ले जाने पर कोई रोक नहीं होगी. इसी के साथ, एनडीएमसी एरिया में बसें नहीं चलेंगी. अगर इन तीन दिन में किसी को एयरपोर्ट जाना है तो मेट्रो का इस्तेमाल करना होगा. अगर अपनी गाड़ी से जाना है तो ज्यादा वक्त लेकर चलें, क्योंकि वीवीआइपी मूवमेंट की वजह से रोड ट्रैफिक कई बार बंद रहेगा.

Advertisement

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वास्तविक समय के ट्रैफिक अपडेट के लिए अपनी जी-20 वर्चुअल हेल्प डेस्क बनाई है. इसका काम जी-20 शिखर सम्मेलन और हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशनों, आईएसबीटी आदि से आने-जाने के लिए मार्गों का सुझाव देना होगा. 

दिल्ली में G-20 के चलते 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया डायवर्ट, देखें लिस्ट
 

स्कूल-कॉलेज भी रहेंगे बंद 
जी 20 समिट को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने  8, 9 और 10 सितंबर को छुट्टी घोषित की है. इन दिनों में दिल्ली सरकार और एमसीजी के सभी दफ्तर बंद रहेंगे. इसी के साथ, इन तीन दिनों के दौरान दिल्ली के सभी स्कूल भी बंद रहेंगे. सरकारी स्कूलों के साथ दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूल भी बंद रहेंगे. सरकार द्वारा आदेश के चलते जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने तीन दिन का अवकाश घोषित किया है. जामिया द्वारा जारी सर्कुलर में लिखा है कि यूनिवर्सिटी और मेंटेनेंस इंस्टीट्यूशन/सेंटर्स/ऑफिस और जामिया स्कूल 8 से 10 सितंबर 2023 तक बंद रहेंगे.

नई दिल्‍ली में सभी बैंक, दुकानें, मॉल यहां तक की मोहल्‍ले की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. हालांकि, सभी जरूरी दुकानें जैसे, किराना, दूध, सब्‍जी और मेडिकल शॉप खुली रहेंगी. 

दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें भी रद्द
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली आने वाले कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. नॉर्थन रेलवे के मुताबिक, नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 9, 10 और 11 सितंबर को कुल 207 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. वहीं, 36 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट करने का फैसला किया गया है. 

Advertisement

उत्तर रेलवे के मुताबिक, जी- 20 के दौरान 36 ट्रेनों को शोर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. जी-20 की बैठक की वजह से इन ट्रेनों को नई दिल्ली से पहले यानी गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, ओखला साहिबाबाद जैसे स्टेशनों पर ही टर्मिनेट किया जाएगा. रद्द की हुई ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

मेहमानों के ठहरने के लिए ये हैं इंतजाम
जी-20 समिट में शामिल होने के लिए आ रहे मेहमानों के रुकने के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं.  दिल्ली की कनॉट प्लेस इलाके में ललित ग्रुप के होटल में कनाडा और जापान का डेलिगेशन उनके राष्ट्र प्रमुखों के साथ रहेगा. इसी को देखते हुए, पूरे होटल को  G-20 की थीम के साथ रंग दिया गया है . होटल में एंट्री करते ही वैजयंती माला का टीका और रुद्राक्ष की माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत होगा. होटल में इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल की कार्ड को भी G-20 के थीम कर में रखा गया है. 

दिल्ली के इन होटलों में रुकेंगे G-20 में आ रहे विदेशी मेहमान, देखें तस्वीरें
 

मेहमानों के कमरों की खिड़कियों को सुरक्षा के लिहाज से भी अपग्रेड किया गया है और उन खिड़कियों को बुलेट प्रूफ शीशे से तैयार किया गया है. इन कमरों से विशेष मेहमान G-20 आयोजित होने वाली जगह और दिल्ली के एक बड़े हिस्से का नजारा भी देख सकेंगे. इसके अलावा, ओबरॉय, इंपीरियल कनॉट प्लेस, सरदार पटेल मार्ग स्थित आईटीसी मौर्या समेत 16 होटलों में विदेशी मेहमानों के ठहरने के इंतजाम किए गए हैं. 

Advertisement

विदेशी मेहमानों के लिए सरोजिनी नगर मार्केट में 50% का डिस्काउंट
जी-20 समिट में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों को सरोजनी नगर मार्केट में 50% डिस्काउंट दिया जाएगा. दुकानदारों का कहना है कि विदेशी मेहमान जब उनकी दुकान पर आएंगे तो यह लोग उन्हें चंदन का टीका लगाकर फूलों का माला पहनाएंगे और दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार करके उनका स्वागत करेंगे. बेहद पारंपरिक तरीके से विदेशी मेहमानों के स्वागत की तैयारी इस मार्केट के लोगों ने की है.

वहीं, सरोजनी नगर मार्केट में विदेशी मेहमानों के आने के वक्त किसी तरह कीअनहोनी ना हो इसके लिए सभी दुकानदारों ने अपने यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं . 

ये हैं जी-20 के सदस्य देश
जी-20 के सदस्‍यों में अर्जेंटीना, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, तुर्किये, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. बता दें, इस बार जी-20 समिट में मेहमानों की लिस्ट में बांग्लादेश, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, मिस्र, मॉरीशस और यूनाइटेड अरब जैसे देश शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement