scorecardresearch
 

G20 Summit: सुरक्षा के लिए AI मॉड्यूल का इस्तेमाल, ट्रैफिक को लेकर ये एडवाइजरी जारी

अगले महीने दिल्ली में तीन दिनों तक जी 20 समिट का आयोजन होना है. इसको लेकर देश की राजधानी नई दिल्ली में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ट्रैफिक एडवाइजरी से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. आइए जानते हैं अपडेट्स.

Advertisement
X
G20 Summit
G20 Summit

देश की राजधानी नई दिल्ली में अगले महीने जी20 समिट आयोजित होना है. इसे लेकर तैयारियां भी अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. G 20 समिट होने जा रही है. इस समिट को लेकर दिल्ली में तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. जी 20 समिट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने 08, 09 और 10 तारीख को छुट्टी का ऐलान किया है. इन तीन दिनों के लिए दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस की भी तैयारियां पूरी हैं. 

Advertisement

ट्रैफिक को लेकर ये है एडवाइजरी
जी 20 समिट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी रूट्स बना लिए हैं. दिल्ली में तय रूट्स पर पाबंदियां 07 सितंबर की रात से शुरू हो जाएंगी. 7 सितंबर की रात से कमर्शियल व्हीकल की एंट्री नई दिल्ली इलाके में बंद रहेगी. हालांकि, जरूरी सामान को लाने-ले जाने पर कोई रोक नहीं होगी. इसी के साथ, एनडीएमसी एरिया में बसें नहीं चलेंगी. अगर इन तीन में किसी को एयरपोर्ट जाना है तो मेट्रो का इस्तेमाल करना होगा. अगर अपनी गाड़ी से जाना है तो ज्यादा वक्त लेकर चलें, क्योंकि वीवीआइपी मूवमेंट की वजह से रोड  ट्रैफिक कई बार बंद रहेगा. 

मेट्रो सेवा वैसे तो बाधित नहीं होंगी लेकिन सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेगा. इस मेट्रो स्टेशन से ना आप मेट्रो बोर्ड कर सकेंगे और ना ही मेट्रो से उतर सकेंगे. वहीं, प्रगति मैदान टनल,मथुरा रोड और भैरों रोड पूरी तरह से आम ट्रैफिक के लिए बंद रहेगी. बता दें, इन तीन दिनों तक एनडीएमसी एरिया, न्यू दिल्ली में रेस्ट्रिक्शन रहेंगे. मेट्रो से नई दिल्ली आने में रेस्ट्रिक्शन नहीं रहेगा. 

इन मशीनों के जरिए सुरक्षा बल घुसपैठ की चेतावनी और हावभाव की पहचान करने वाली प्रणाली के जरिये संदिग्ध गतिविधियों को फ़िल्टर कर सकेगी. इसमें एडवांस एआई-आधारित कैमरे और सॉफ्टवेयर अलार्म बजाएंगे. अगर कोई व्यक्ति दीवार पर चढ़ते हुए पकड़ा जाता है या शरीर में असामान्य हरकतें करता है, जैसे रेंगना या पीठ झुकाकर लंगड़ाना तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉड्यूल के जरिये तुरंत सुरक्षा को लेकर अलर्ट मिल जाएगा. 

Advertisement

कंट्रोल ज़ोन 1, 7 और 8 कि रात से एक्टिवेट होगा और 11 कि दोपहर तक चलेगा. वहीं, कंट्रोल ज़ोन 2 और रिस्ट्रिक्टेड एरिया 9 और 10 कि रात से शुरू होकर 11 की दोपहर 2 बजे तक एक्टिव रहेगा. इन दिनों, 20 महत्पूर्ण पॉइंट 24 घंटे ग्रीन कॉरिडोर के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

आसमान से जमीन तक चप्पे-चप्पे पर होगी सुरक्षाबलों की नज़र
G20 शिखर सम्मेलन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों खुफिया एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के लिए सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौतियों में से एक है. इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां जहां एक ओर आपस में बेहतर तालमेल कर रही हैं तो वहीं अपने विदेशी समकक्षों के साथ भी कोआर्डिनेशन बेहतर करने में जुटी हुई हैं. आयोजन स्थलों को फुलप्रूफ बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां अपनी रणनीति बना रही हैं. इसके लिए सुरक्षा बल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉड्यूल का इस्तेमाल कर रही हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement