Ganesh Chaturthi 2024 wishes: इस बार 7 सितंबर, 2024 को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश अपने भक्तों की सभी परेशानियों को दूर कर देते हैं. गणेश भगवान को बुद्धि, बल और विवेक का देवता कहा जाता है. गणेशोत्सव आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को मैसेज के जरिए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
> गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला भाला है
जब भी आई कोई मुसीबत आपने ही तो संभाला है
> बन जाएंगे सारे काम, एक बार बोलो गणपति जी का नाम.
छोरे हो या छोरियां, गणपति बप्पा मोरिया!
> एक दो तीन चार
गणपति जी की जय जयकार
चार पांच छह सात
गणपति हैं सबके साथ
> गणपति बाप्पा आए हैं खुशियां साथ लाए हैं
मोदक उनको चढ़ाएंगे प्रतिदिन खुशियां मनाएंगे.
> भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।
> आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!