उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है. यहां स्थित नैनी सेंट्रल जेल से एक बंदी के फरार होने की खबर सामने आई है. इस कैदी का नाम कालीचरण बताया गया है जो कि गैंगरेप के मामले में दोषी करार देकर यहां लाया गया था. दोषी को खेत पर ले जाया गया था, जहां से वह फरार हो गया. कैदी के फरार होने की सूचना के बाद नैनी सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने एक हेड वार्डर और तीन अन्य वार्डर (सिपाही) को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.
चार अफसरों पर गिरी गाज
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सामूहिक बलात्कार का दोषी प्रयागराज जेल से भाग गया. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सामूहिक बलात्कार का एक दोषी नैनी सेंट्रल जेल से भाग गया. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में चार जेल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.
महोबा निवासी कालीचरन को शनिवार दोपहर काम के लिए खेत में ले जाया गया था. जेल सूत्रों ने बताया कि शाम को गिनती के दौरान वह लापता पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि कालीचरण को सामूहिक बलात्कार मामले में दोषी ठहराया गया था और पांच महीने पहले नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.
महोबा से लाया गया था नैनी, पुलिस ने कई टीमें की गठित
प्रयागराज के नैनी केंद्रीय कारागार से सजायाफ्ता कैदी काली चरण के फरार होने के बाद उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीम गठित की हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. जेल सूत्रों ने बताया कि महोबा का निवासी सजायाफ्ता कैदी काली चरण शनिवार को नैनी जेल से फरार हो गया. उसे खेत में काम कराने के लिए दोपहर में ले जाया गया था और शाम को गिनती के समय कैदी के फरार होने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन ने लापरवाही के आरोप में चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. काली चरण को सामूहिक दुष्कर्म मामले में सजा सुनाई गई थी. उसे पांच महीने पहले महोबा से नैनी केंद्रीय कारागार में लाया गया था.