भारतीय जांच एजेंसियों को चकमा देकर एक और गैंगस्टर भारत से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि 3 लाख का इनामी गैंगस्टर दीपक बॉक्सर फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत से फरार हुआ है. उसने ये पासपोर्ट यूपी के मुरादाबाद के पते पर बनवाया था. इतना ही नहीं दीपक बॉक्सर को विदेश भगाने में लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ का हाथ बताया जा रहा है.
दीपक बॉक्सर गोगी गैंग को लीड कर रहा था.रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद उसने गोगी गैंग की कमान संभाली थी. उस पर 3 लाख का इनाम था. सूत्रों के मुताबिक, बॉक्सर मैक्सिको पहुंच गया है. वह मुरादाबाद से फर्जी पासपोर्ट बनाकर कोलकाता से विदेश भागा. बॉक्सर 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस की कस्टडी से गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था.
दीपक बॉक्सर हरियाणा और एनसीआर में वांटेड गैंगस्टर था, उस पर कई मामले दर्ज हैं. उस पर रंगदारी के लिए दिनदहाड़े गोलियां चलाने का भी आरोप है. सूत्रों के मुताबिक, बॉक्सर मैक्सिको से भारत में जबरन वसूली के धंधे में लगा हुआ है.
दीपक सोनीपत के गन्नौर का रहने वाला है, वह जूनियर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट है. सूत्रों के मुताबिक दीपक ने मुरादाबाद से रवि अंतील के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया है, इसके बाद वह जनवरी के पहले हफ्ते में विदेश भागने में कामयाब रहा. उसने कोलकाता से फ्लाइट पकड़ी थी. उसे भगाने में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का हाथ बताया जा रहा है.
लॉरेंस बिश्नोई जेल में तो बराड़ विदेश से गैंग कर रहा ऑपरेट
तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक कुख्यात अपराधी है. जिसके खिलाफ एक नहीं सैकड़ों मामले दर्ज हैं. वो जेल में बंद रहकर भी अपना गैंग ऑपरेट करता है. जिसकी कमान संभालते हैं गोल्डी बराड़ और उसका ममेरा भाई सचिन बिश्नोई. ये दोनों कनाडा में बैठकर गैंग को चलाते हैं. इनके अलावा ऑस्ट्रिया में अनमोल और कनाडा में रहकर विक्रम बराड़ तमाम लेन-देन के मामलों को संभालता है.
पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस के इस क्राइम नेटवर्क में करीब एक हजार लोग जुड़े हैं, जिसमें शार्प शूटर्स, केरीयर, सप्लायर, रैकी पर्सन, लॉजिस्टिक स्पोट बॉय, शेल्टर मेन और सोशल मीडिया विंग के सदस्य शामिल हैं. लॉरेंस इस गैंग का मास्टरमाइंड है तो गोल्डी बराड़ को इस गैंग में रीढ़ की हड्डी माना जाता है. पिछले साल पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था.