scorecardresearch
 

नूपुर शर्मा के लिए 'सर तन से जुदा' बयान देने वाला गौहर चिश्ती गिरफ्तार, हैदराबाद से अजमेर लेकर पहुंची पुलिस

नूपुर शर्मा के लिए 'सर तन से जुदा' जैसा विवादित बयान देने वाले गौहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पिछले महीने 17 जून को गौहर चिश्ती ने अजमेर की दरगाह के बाहर से 'सर तन से जुदा' का नारा दिया था.

Advertisement
X
गौहर चिश्ती गिरफ्तार
गौहर चिश्ती गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परिवार समेत अजमेर से भाग गया था चिश्ती
  • चिश्ती के कट्टर इस्लामी संस्थानों से संपर्क

नूपुर शर्मा के लिए 'सर तन से जुदा' जैसा विवादित बयान देने वाला गौहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिए गया है. हैदराबाद से खादिम गोहर चिश्ती को लेकर पुलिस रात 1:45 बजे अजमेर पहुंची. सुबह 10:30 बजे अजमेर एसपी इसपर और खुलासा करेंगे. 17 जून को अजमेर शरीफ़ दरगाह के बाहर सर तन से जुदा नारे लगानेवाले गौहर चिश्ती और हैदराबाद में उसको पनाह देनेवाले अमानुल्लाह को अजमेर पुलिस जयपुर एयरपोर्ट से अजमेर के लिए लेकर निकली. हैदराबाद से गौहर चिश्ती और उसके सहयोगी को जयपुर एयरपोर्ट पर रात 11 बजे फ़्लाइट से लाया गया. 

Advertisement

गौहर और उसके साथी से अजमेर में पूछताछ होगी.  सर तन से जुदा हेट स्पीच देने के मामले में 25 जून को मुक़दमा दर्ज हुआ था. इसमें चार अन्य लोगों को 26 जून को गिरफ़्तार किया गया था. एनआईए भी कन्हैया लाल हत्याकांड में इससे पूछताछ कर सकती है.

जानकारी मिली है कि अजमेर की पुलिस ही लंबे समय से गौहर चिश्ती की तलाश में जुटी हुई थी. जब इनपुट मिला कि वो हैदराबाद में छिपा हुआ है, पुलिस की एक टीम तुरंत उसे गिरफ्तार करने के लिए निकल पड़ी.

बताया गया है कि 17 जून को भड़काऊ नारे लगाने वाले गौहर चिश्ती की तलाश के लिए पुलिस ने सात टीमें बनाई थीं. मुक़दमा दर्ज होने के बाद से वो परिवार समेत फ़रार हो गया था. गौहर चिश्ती के कट्टर इस्लामी संस्थानों से भी संपर्क बताए जा रहे थे. ऐसे में अब क्योंकि उसकी गिरफ्तारी हो गई है, तो पुलिस हर पहलू से जांच करने वाली है.

Advertisement

यहां ये जानना जरूरी है कि गौहर चिश्ती, आदिल चिश्ती, सारवर चिश्ती, ये सभी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. सारवर चिस्थी तो रिश्ते में गौहर का अंकल भी लगता है. बड़ी बात ये भी है कि इन तीनों ने ही नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की है और विवादित बयान दिए हैं. आदिल चिश्ती का तो एक वीडियो वायरल हुआ था जहां वो हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बना रहा था.

इन सब के अलावा नूपुर शर्मा विवाद में सलमान किश्ती का नाम भी सामने आया था. उसने नूपुर को जान से मारने की धमकी दी थी. उसका एक वीडियो वायरल हुआ था जहां वो नुपुर शर्मा की गर्दन लाने वाले को अपना मकान देने की घोषणा कर रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया था. 

 

Advertisement
Advertisement