scorecardresearch
 

Harper's Bazaar Awards: गौरी खान को मिला 'Best Interior Designer' का खिताब

गौरी खान को Harper's Bazaar Women of the Year Awards 2024 में 'Best Interior Designer' का अवॉर्ड मिला. उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उम्र कभी भी उनके सपनों को पूरा करने में बाधक नहीं बननी चाहिए.

Advertisement
X
मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान को मिला 'Best Interior Designer' का खिताब.
मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान को मिला 'Best Interior Designer' का खिताब.

मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान को Harper's Bazaar Women of the Year Awards 2024 में 'Best Interior Designer' का प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिला है. यूनिक डिजाइन और क्रिएटिविटी के लिए जानी जाने वाली गौरी खान ने इंटीरियर डिजाइन की दुनिया में एक अहम स्थान हासिल किया है. ये अवॉर्ड इंडस्ट्री में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'महिलाएं अब अपनी शर्तों पर जीत रही हैं' Harper's Bazaar Women of the Year Awards में बोलीं इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन

अवॉर्ड के बाद अपने संबोधन में गौरी खान ने अपने डिजाइन करियर की शुरुआत का जिक्र किया. साथ ही महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि 'मेरी डिजाइन यात्रा 40 साल की उम्र में शुरू हुई. तो, मैं सभी महिलाओं से कहना चाहती हूं कि उम्र के कारण आपको कभी रुकना नहीं चाहिए. अगर आप कोई व्यवसाय शुरू करती हैं और सपना देखती हैं, तो आप उसे हासिल कर सकती हैं. यही मेरा मंत्र है.'

ये भी पढ़ें: अनन्या पांडे को मिला Harper's Bazaar Spotlight Actor of the year अवॉर्ड
 

यह भी पढ़ें: Harper's Bazaar Women of the Year Awards: नीरजा बिड़ला Philanthropist of the Year अवॉर्ड से हुईं सम्मानित

Advertisement

इस साल के Harper's Bazaar India Women of the Year Awards का एक अनोखा पहलू ये था कि हर विजेता ने अगली श्रेणी की विजेता को ट्रॉफी दी. जिससे महिलाओं के लिए 'सशक्तिकरण की एक चेन' बनाई गई.

ये भी पढ़ें: Harper's Bazaar Women of the Year Awards में ईशा अंबानी, गौरी खान और नीरजा बिड़ला का डंका

Harper's Bazaar Women of the Year Awards का उद्देश्य महिलाओं के योगदान और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना है.

यह भी पढ़ें: पैरालंपिक स्टार अवनी लेखरा ने जीता Harper's Bazaar Sportswoman of the Year का अवॉर्ड 

यह एक वैश्विक उत्सव है जिसमें फिल्म, टेलीविजन, कला, संस्कृति और साहित्य से जुड़ी महिलाएं शामिल हैं. यह पुरस्कार 2007 में शुरू हुआ और तब से हर साल इसे आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ईशा अंबानी को मिला Harper's Bazaar Icon of the Year अवॉर्ड, मां और बेटी को किया समर्पित
 

Live TV

Advertisement
Advertisement