scorecardresearch
 

'तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को अडानी से 100 करोड़ डोनेशन, ये जॉर्ज सोरोस का नेटवर्क...', राहुल पर BJP का पलटवार

अडानी पर अमेरिका में लगे आरोप आरोपों के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार किया है. बता दें कि अडानी पर आरोप हैं कि उन्होंने भारतीय सब कॉन्टिनेंट में सोलर प्रोजेक्ट के कॉन्ट्रैक्ट और फाइनेंस हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी.

Advertisement
X
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते संबित पात्रा.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते संबित पात्रा.

बिजनेसमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. अडानी पर आरोप हैं कि उन्होंने भारतीय सब कॉन्टिनेंट में सोलर प्रोजेक्ट के कॉन्ट्रैक्ट और फाइनेंस हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी के साथ-साथ पीएम मोदी पर भी तीखा हमला बोला.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा,'अमेरिका में उन्होंने (अडानी) क्राइम किया है. 2 हजार करोड़ रुपये का स्कैम है. मगर हिंदुस्तान में अडानी जी का कोई कुछ नहीं कर सकता है. अडानी को अरेस्ट होना चाहिए. माधुरी बुच को हटाया जाना चाहिए और उनकी जांच होनी चाहिए. प्रधानमंत्री इस व्यक्ति को 100 फीसदी बचा रहे हैं.'

'कांग्रेस का ही अंतरराष्ट्रीय स्ट्रक्चर'

राहुल गांधी के आरोपों पर अब BJP ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया है कि गौतम अडानी ने तेलंगाना में कांग्रेस की रेवंत रेड्डी सरकार को 100 करोड़ रुपए डोनेशन दिया है. पात्रा ने राहुल गांधी को इस पर भी बोलने की चुनौती दी है. बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि भारत के मार्केट पर आघात करने के लिए जॉर्ज सोरोस का अंतरराष्ट्रीय स्ट्रक्चर काम कर रहा है. यह कांग्रेस का ही अंतरराष्ट्रीय स्ट्रक्चर है.

Advertisement

कांग्रेस की सरकार ने क्यों लिया चंदा?

संबित पात्रा ने कहा,'19 अक्टूबर 2014 को अडानी फाउंडेशन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के फाउंडेशन को कौशल विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का डोनेशन दिया था. तो सवाल यह है कि एक भ्रष्ट व्यक्ति से कांग्रेस की सरकार ने डोनेशन क्यों लिया था?'

बीजेपी प्रवक्ता ने पूछा,'23 जनवरी 2024 तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी वर्ल्ड इकॉनामिक फोरम में लीड करते हैं और तेलंगाना की कांग्रेस सरकार 12,400 करोड़ का एमओयू अडानी ग्रुप की कंपनियों के साथ साइन करती है. क्या राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी अलग हैं?'

स्ट्रक्चर बर्दाश्त नहीं कर पा रहा

पात्रा ने आगे कहा,'हमें पता है कि इल्हान ओमर और जॉर्ज सोरोस आपका (कांग्रेस) अंतरराष्ट्रीय स्ट्रक्चर है. आपके अंतरराष्ट्रीय स्ट्रक्चर की नीयत के बारे में हमें भी पता है. वो भारत के मार्केट के ऊपर आघात करता रहता है. हम चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था हैं, जल्द तीसरे पर पहुंचने वाले हैं और आपका स्ट्रक्चर ये बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement