scorecardresearch
 

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाला आर्मी चीफ का चार्ज, असम राइफल्स में कर चुके हैं काम, जानिए कैसा रहा है सफर

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कश्मीर घाटी और राजस्थान रेगिस्तान में सक्रिय आतंकवाद विरोधी अभियानों में अपनी बटालियन की कमान संभाली. वे मेजर जनरल के रूप में असम राइफल्स के महानिरीक्षक और ब्रिगेडियर के रूप में सेक्टर कमांडर रह चुके हैं.

Advertisement
X
 जनरल उपेंद्र द्विवेदी.
जनरल उपेंद्र द्विवेदी.

जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) ने रविवार को भारतीय सेना (Indian Army) की कमान संभाली. भारतीय सेना के 30वें प्रमुख जम्मू और कश्मीर राइफल्स से संबंधित हैं और इस साल फरवरी से उप सेना प्रमुख थे. वे मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा (MP) से पढ़ाई की है. वे जनवरी 1981 में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शामिल हुए और 15 दिसंबर 1984 को उन्हें जम्मू और कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में कमीशन मिला, जिसकी कमान उन्होंने बाद में कश्मीर घाटी और राजस्थान के रेगिस्तान में संभाली.

Advertisement

जनरल उपेंद्र द्विवेदी अपने स्कूल के दिनों से ही एक बेहतरीन खिलाड़ी थे. एनडीए और आईएमए दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जहां उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण में ब्लू से सम्मानित किया गया. उन्होंने कमीशनिंग के बाद भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग कोर्स में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. 

असम राइफल्स सेक्टर कमांडर रह चुके हैं उपेंद्र द्विवेदी

उपेंद्र द्विवेदी ने कश्मीर घाटी और राजस्थान रेगिस्तान में सक्रिय आतंकवाद विरोधी अभियानों में अपनी बटालियन की कमान संभाली. वे मेजर जनरल के रूप में असम राइफल्स के महानिरीक्षक और ब्रिगेडियर के रूप में सेक्टर कमांडर रह चुके हैं.

असम राइफल्स ने आतंकवाद-रोधी अभियानों में भाग लिया और उत्तर-पूर्व में कई स्टाफ कमांड पदों पर काम किया, जहां उन्होंने भारत-म्यांमार सीमा प्रबंधन पर पहली बार संकलन तैयार किया.

यह भी पढ़ें: इंडियन आर्मी के पास ड्रोन किलर... इजरायल के आयरन डोम की तरह करता है दुश्मन को तबाह, देखें Video

Advertisement

इसके बाद, उन्होंने 2022 से 2024 तक पश्चिमी मोर्चे पर राइजिंग स्टार कोर और प्रतिष्ठित उत्तरी सेना की कमान संभाली, जो बेहद चुनौतीपूर्ण दौर में थी. अपने कार्याकल के दौरान, उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों को संचालित करने के अलावा, उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर निरंतर संचालन की योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन और परिचालन की निगरानी की.

भारतीय सेना को दिया नया रूप

जनरल उपेंद्र द्विवेदी भारतीय सेना की सबसे बड़ी कमान के मॉडर्नाइजिंग और उसे एक नया रूप देने में भी शामिल थे, जहां उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के हिस्से के रूप में स्वदेशी उपकरणों को शामिल करने का नेतृत्व किया. उन्होंने जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों के साथ मिलकर राष्ट्र निर्माण के परिणामों और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए तालमेल बनाया.

जनरल उपेंद्र द्विवेदी को कई स्टाफ के साथ काम करने का अनुभव है, जिसमें पंजाब के मैदानों में सशस्त्र ब्रिगेड के पारंपरिक संचालन को संभालना, उत्तरी सीमाओं के साथ उत्तर पूर्व में एक माउंटेन डिवीजन को रसद सहायता देना और रेगिस्तान में एक स्ट्राइक कोर का संचालन करना शामिल है. 

बाद में, डीजी इन्फेंट्री के रूप में, जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने तीनों सेनाओं (थल, जल और वायु) के लिए हथियारों की पूंजी खरीद के मामलों को आगे बढ़ाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गलवान के बाद चीनी सेना के दो और हमलों को इंडियन आर्मी ने किया था फेल!

इंडियन आर्मी में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा

डिप्टी चीफ के रूप में, जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारतीय सेना में ऑटोमेशन और बेहतरीन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया. उन्होंने उत्तरी कमान में सभी रैंकों की तकनीकी सीमा को बढ़ाने की दिशा में काम किया और बड़े डेटा एनालिटिक्स, एआई, क्वांटम और ब्लॉकचेन-आधारित जैसी अहम और उभरती हुई टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाया.

अपने शानदार सैन्य करियर के अलावा, उपेंद्र द्विवेदी ने डिफेंस और मैनेजमेंट स्टडीज में एम.फिल. की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने स्ट्रैटेजिक स्टडीज और मिलिट्री साइंस में दो मास्टर डिग्री भी हासिल की हैं. 

यह भी पढ़ें: ASMI Gun: भारतीय सेना के उत्तरी कमांड ने 4.26 करोड़ की अस्मि गन का दिया ऑर्डर, जानिए इसकी ताकत

Live TV

Advertisement
Advertisement