कर्नाटक के बेंगलुरु में जर्मन शेफर्ड ने बच्ची पर हमला कर दिया. इस घटना में मासूम को शरीर पर कई तरह के घाव आए हैं. पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. आसपास मौजुद लोगों ने बच्ची को बचाया और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, रोंगटे खड़े करने वाली यह घटना बेंगलुरु केआर पुरम इलाक में मौजूद कृष्णा थिएटर के पास बुधवार सुबह साढ़े सात बजे घटी. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि एक महिला सड़क पर आगे की और चल रही है और उसके पीछे कुछ दूरी पर एक मासूम बच्ची जाती हुई नजर आ रही है.
चलती हुई बच्ची अचानक से रुक जाती है. इसी बीच एक और अन्य महिला जर्मन शेफर्ड कुत्ते के साथ दिखाई देती है. कुत्ता अचानक से गली में खड़ी बच्ची पर झपट पड़ता है. बच्ची की चीखने की आवाज सुन गली में मौजूद लोग उसे कुत्ते के जबड़े से बचाने के लिए दौड़ते हैं. घरों से लोग बाहर निकलते हैं.
जब तक सभी बच्ची के पास पहुंचते हैं और उसे जर्मन शेफर्ड के जबड़े से बाहर निकाल पाते हैं तब तक कुत्ता मासूम बच्ची को बुरी तरह से नोच चुका होता है. उसके चेहरे, हाथ और पैर पर जर्मन शेफर्ड के पंजे और नुकीले दांतो से गंभीर जख्म हो जाते हैं.
यहां देखें वीडियो
बच्ची का चल रहा अस्पताल में इलाज
घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना से इलाके के लोग घबराए हुए हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस से शिकायत की जानकारी सामने नहींं आई है.