scorecardresearch
 

स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट मिले बिना ही हो रहा था इस्तेमाल, घाटकोपर होर्डिंग हादसे में सामने आया नया Update

13 मई को धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के बीच एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए थे. संघू को अपराध शाखा ने गुरुवार को गिरफ्तार किया और शुक्रवार को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया.

Advertisement
X
घाटकोपर होर्डिंग हादसा
घाटकोपर होर्डिंग हादसा

घाटकोपर में हुए होर्डिंग हादसे को लेकर एक और अपडेट सामने आया है. पलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 13 मई को मुंबई के घाटकोपर इलाके में जो होर्डिंग गिरी थी,  इसके लिए 'स्टेबिलिटि सर्टिफिकेट मिलने से दो महीने पहले से ही इसका उपयोग किया जा रहा था.

Advertisement

एक अधिकारी ने यह भी कहा कि घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए स्ट्रक्चरल इंजीनियर मनोज संघू ने संबंधित विज्ञापन फर्म द्वारा स्थापित 25 से अधिक संरचनाओं को ऐसे स्थिरता प्रमाण पत्र दिए होंगे. क्राइम ब्रांच की जांच के अनुसार, संघू ने पिछले साल 24 अप्रैल को होर्डिंग को स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट जारी किया था, हालांकि इसे स्थापित करने वाली कंपनी एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले साल फरवरी से इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया था.

अधिकारी ने कहा कि संघू ने प्रमाण पत्र जारी करते समय यह अप्रूव नहीं किया कि इसका निर्माण मानदंडों के अनुसार किया गया था या नहीं, उन्होंने कहा कि उन्होंने फर्म के निदेशकों के साथ साजिश रची और गैरजिम्मेदाराना तरीके से स्थिरता प्रमाण पत्र जारी किया. पूछताछ के दौरान, आरोपी भावेश भिंडे (एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक) ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उन्होंने और एक अन्य निदेशक, जान्हवी मराठे ने घाटकोपर में विशाल होर्डिंग संरचना को खड़ा करने के लिए एक डिजाइन तैयार करने का काम स्ट्रक्चरल इंजीनियर संघू को दिया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मराठे, इस मामले में वॉन्टेड हैं और जिनकी अग्रिम जमानत याचिका शुक्रवार को अदालत ने खारिज कर दी. अधिकारी ने कहा, "जांच के दौरान, यह भी पता चला कि संघू को 1 जून, 2022 और 10 अप्रैल, 2024 के बीच विज्ञापन फर्म एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से अपने बैंक खाते में हर महीने एक खास रकम भी मिली थी. अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक 15 से 20 लोगों के बयान दर्ज किए हैं और आने वाले दिनों में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के संबंधित अधिकारियों के बयान भी दर्ज करेगी.

13 मई को धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के बीच एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए थे. संघू को अपराध शाखा ने गुरुवार को गिरफ्तार किया और शुक्रवार को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया. उन्हें 5 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. संघू इस मामले में गिरफ्तार होने वाला दूसरा व्यक्ति है. पुलिस ने पहले एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भावेश भिंडे को गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement