scorecardresearch
 

UP: महिला ADM ने बिखेरा खूबसूरती का जलवा, देखें PHOTOS

लखनऊ के एक फैशन शो में उत्तर प्रदेश की ADM ने जबरदस्त जलवा बिखेरा. गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास ने ऑर्गेनिक फैब्रिक से बनी ड्रेस में कैटवॉक किया. वह इस शो की शो स्टॉपर थीं. बता दें कि ऋतु ने साल 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब जीता था. वह कई फैशन शो में पहले भी शामिल हुई हैं.

Advertisement
X
ऑर्गेनिक फैब्रिक से बनी ड्रेस में ADM ऋतु ने किया कैटवॉक (Credit- Facebook)
ऑर्गेनिक फैब्रिक से बनी ड्रेस में ADM ऋतु ने किया कैटवॉक (Credit- Facebook)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की Additional District Magistrate (ADM) ऋतु सुहास, रैंप पर खूबसूरती का जलवा बिखेर कर सुर्खियों में आ गई हैं. वह लखनऊ में आयोजित एक फैशन वीक में बतौर शो स्टॉपर शामिल हुई थीं. उनके कैटवॉक की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement

ऋतु इस शो में ऑर्गेनिक फैब्रिक से बने कपड़ों को प्रमोट करते दिखीं. वह लैवेंडर कलर की ड्रेस में पोज करती दिखीं. उन्होंने अदिती जग्गी रस्तोगी के डिजाइन किए हुए कपड़ों में रैंप पर कैटवॉक किया. अदिती का मकसद लोगों को यह बताना है कि सस्टेनेबल कपड़ों में भी लोग फैशनेबल दिख सकते हैं.

बता दें कि ऋतु एक पीसीएस अफसर हैं. वह फैशन की दुनिया का भी जाना-माना नाम हैं. उन्होंने साल 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब भी जीता था. इससे पहली भी वह कई मौकों पर खादी के कपड़ों को प्रमोट करती दिखीं हैं. खादी से बनी ड्रेस में वह कई फैशन शोज में हिस्सा ले चुकी हैं.

ghaziabad adm ritu suhas

कई फैशन शो में किया खादी को प्रमोट

इससे पहले ऋतु इसी साल मार्च में आगरा में आयोजित एक फैशन शो में कैटवॉक करती दिखीं थीं. इस इवेंट में ऋतु सुहास ने खादी से बने कपड़ों में कैटवॉक किया था. गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास ने खुद उस फैशन शो का आयोजन करवाया था. शो में सभी मॉडल्स ने खादी के कपड़ों में ही कैटवॉक किया था. तब उन्होंने बताया था कि खादी को प्रमोट करने के लिए इस फैशन शो का आयोजन किया था और खुद कैटवॉक किया.

Advertisement
ghaziabad adm ritu suhas
ghaziabad adm ritu suhas

ऋतु के पति हैं IAS

इससे पहले आज तक से बात करते हुए ऋतु सुहास ने खुलासा किया था उनके परिवार में तमाम आर्थिक समस्याएं होने के बावजूद उन्होंने लगातार पढ़ाई में मेहनत की थी और पीसीएस क्वालिफाई किया. ऋतु सुहास के पति सुहास एल वाई आईएएस अफसर हैं. सुहास एलवाई और ऋतु सुहास के दो बच्चे हैं. 

Advertisement
Advertisement