scorecardresearch
 

गाजियाबाद का चर्चित अजय पांचाल हत्याकांडः 28 महीने बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अजय पांचाल गाजियाबाद के जाने माने उद्योगपतियों में से एक थे. अजय अपने परिवार के साथ राजेंद्र नगर में रहते थे. अजय की मौत के बाद पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी.

Advertisement
X
मृतक की कार को लेकर भाग गया था आरोपी
मृतक की कार को लेकर भाग गया था आरोपी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12 अक्टूबर 2020 को हुई थी अजय पांचाल की हत्या
  • आरोपी के पास से मृतक की अंगूठी और चेन बरामद

गाजियाबाद के चर्चित अजय पांचाल हत्याकांड में पुलिस (Ghaziabad Police) ने मुख्य आरोपी कमल केसी को गिरफ्तार किया है. कमल केसी नेपाल के खापरा जिला का रहने वाला है. जो गाजियाबाद के चिनाब बहादुर गली साहिबाबाद में रहता था. गिरफ्तार कमल के कब्जे से लाश से चुराई सम्पत्ति एक जंजीर और अंगूठी बरामद हुई है.

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में आरोपी कमल ने बताया उसने अपने साथियों और पिंकी भाटी के साथ मिलकर अजय पाचाल की पिंकी भाटी के कमरे में गला दबाकर कर हत्या कर दी थी. अजय पांचाल की लाश से सोने की चेन व सोने की अंगूठी व उसकी कार को लेकर फरार हो गया था. अजय की कार को हज हाउस के सामने व लाश को लिंक रोड इलाके में फेंककर भाग गए थे. कत्ल के बाद आरोपी अलवर राजस्थान चला गया था. 

घर से बरामद की गई मृतक की चेन और अंगूठी
कुछ दिन राजस्थान में बिताने के बाद आरोपी दिल्ली में रहा और पिछले कुछ महीनों से इटावा में छिपकर एक पोल्ट्री फार्म पर नौकरी कर रहा था. मृतक अजय पांचाल की सोने की चेन व सोने की अंगूठी आरोपी कमल केसी ने अपने किराये के घर से जहां उसकी पत्नी व दो बच्चे रहते है. वहां से बरामद की गई है. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
मृतक अजय पांचाल की साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली केबल बनाने की फैक्ट्री है. गाजियाबाद के उद्योगपति अजय पांचाल 12 अक्टूबर 2020 को रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे. 13 अक्टूबर की सुबह गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके में अजय की लाश मिली थी. अजय पांचाल की कार हज हाउस के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली थी.

गाजियाबाद के उद्योगपति अजय पांचाल की हत्या के मामले में पुलिस ने अजय की गर्लफ्रेंड पिंकी भाटी को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, बंटी ने पिंकी और अजय के अवैध संबंधों का वीडियो बनाकर अजय पांचाल को ब्लैकमैल करने की साजिश रची थी. पुलिस के मुताबिक, पिंकी ने 12 अक्टूबर को अजय को मिलने के लिए बुलाया और फिर छत पर पहले से ही मौजूद बंटी और उसके दोस्त कमरे में आ गए थे. रंगे हाथ पकड़ने पर पैसों की मांग करने लगे. इसी बीच हुई मारपीट के बाद बंटी और कमल ने चुन्नी से अजय पांचाल की गला घोंटकर हत्या कर दी.

 

Advertisement
Advertisement