दक्षिण भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक आदि पेरुक्कु को मनाने की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं. तमिलनाडु के थिरुपुर में आदि पेरुक्कु उत्सव के दौरान एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. उत्सव के दौरान एक 50 फीट ऊंचा विशालकाय झूला अचानक से खराब होकर झुक गया जिससे लोग घबरा गए. इसके बाद पुलिस ने जान जोखिम में डालकर फंसे लोगों को बचाया.
दरअसल, आदि पेरुक्कु उत्सव मनाने के लिए थिरुपुर के पसिलिकुदाई में सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में आए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे थे इस दौरान विशालकाय झूला सबके आकर्षण का केंद्र बना रहा. भक्त भगवान मुरुगन के सम्मान में कावड़ी लेकर और अपने शरीर में वेल चुभाकर आदि पेरुक्का मनाते हैं.
लोग झूल रहे थे और लटकने लगा झूला
इसी दौरान उत्सव के हिस्से के रूप में, कई मनोरंजन राइड और अन्य लेजर इवेंट्स भी आयोजित किए जाते हैं और यह विशालकाय झूला भी इसी उत्सव का हिस्सा है. जब लोग झूले में झूल रहे थे तो अचानक से यह बीच में खराब हो गया और बांयी तरफ को झुकने लगा. ऐसे में जॉयराइड बकेट के अंदर बैठे लोगों में दहशत फैल गई.
तुरंत ही पुलिस सक्रिय हुई जो वहां पहले से ही सुरक्षा के लिए तैनात थी. पुलिस दल ने तुरंत मशीन को रोका और सावधानीपूर्वक पहिये के ऊपर चढ़कर प्रत्येक व्यक्ति को बचाया, जिससे उनकी जान बच गई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
यह भी पढ़ें: UP: मेले में झूला झूलने आई थी 6 साल की मासूम, गैंगरेप के बाद हत्या