scorecardresearch
 

शादी में 'स्मोकी पान' खाते ही पेट के अंदर हो गया छेद, सर्जरी से बची जान

बेंगलुरु में एक शादी समारोह में 12 साल की लड़की को स्मोकी पान खाने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. उसके पेट के अंदर आंत में छेद हो गया जिसके बाद जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उसकी सर्जरी करनी पड़ी. उस लड़की ने कार्यक्रम के दौरान लिक्विड नाइट्रोजन युक्त स्मोकी पान खाया था.

Advertisement
X
स्मोकी पान की वजह से आफत में फंसी जान
स्मोकी पान की वजह से आफत में फंसी जान

एक शादी समारोह में बारह साल की बच्ची को 'स्मोकी पान' खाना काफी महंगा पड़ गया और उसकी जान आफत में फंस गई. दरअसल बेंगलुरु में लिक्विड नाइट्रोजन युक्त स्मोकी पान खाने के बाद 12 साल की लड़की के पेट के अंदर आंत में छेद होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में लड़की की सर्जरी हुई तब जाकर उसकी जान बची. अस्पताल के मुताबिक, लड़की ने बेंगलुरु में एक शादी के रिसेप्शन में 'स्मोकी पान' खाया था.

अस्पताल ने एक बयान में कहा कि लड़की के पेट के अंदर छेद हो गया था, जिससे आगे की समस्याओं को रोकने के लिए आपातकालीन सर्जरी करनी पड़ी. अस्पताल की तरफ से कहा गया है कि मरीज की इंट्रा-ऑप-ओजीडी स्कोपी के साथ एक्सप्लोरेटरी लैपरोटॉमी की गई.

रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल ने डॉक्टर के हवाले से कहा, 'इंट्रा-ऑप ओजीडी स्कोपी- एक प्रक्रिया हैं जहां एंडोस्कोप, एक कैमरा और लाइट के साथ एक लचीली ट्यूब, का उपयोग सर्जरी के दौरान पेट के अंदर अन्नप्रणाली और छोटी आंत के पहले भाग की जांच करने के लिए किया जाता है.

बच्ची का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम के नेतृत्वकर्ता डॉ विजय एच एस ने इसकी जानकारी दी. अस्पताल ने कहा, सर्जरी के जरिए पेट के उस क्षतिग्रस्त हिस्से को हटा दिया गया. सर्जरी के बाद बच्ची को दो दिनों तक आईसीयू में रहना पड़ा जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement