scorecardresearch
 

ओडिशा: फिल्म जैसी लव स्टोरी, ऐन मौके पर मंदिर पहुंचकर पति ने रोकी पत्नी की दूसरी शादी

ओडिशा के भद्रक में एक ऐसी लव स्टोरी सामने आई है जो बिल्कुल फिल्मों जैसी है. दरअसल युवती ने परिवार के खिलाफ जाकर युवक से शादी कर ली जिसके बाद लड़की के मामा ने उसे अगवा कर लिया. मामा अपनी भांजी की मंदिर में दूसरी शादी कराने की तैयारी कर रहा था लेकिन तभी मौके पर पहुंचकर उसके पति ने उसे बचा लिया.

Advertisement
X
अपनी पत्नी को मामा के कब्जे से बचाकर ले गया पति
अपनी पत्नी को मामा के कब्जे से बचाकर ले गया पति
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भद्रक में सामने आई फिल्मी लव स्टोरी
  • युवती ने परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी

ओडिशा के भद्रक जिले में एक प्रेमी और प्रेमिका की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. राहुल गोछायत ने पड़ोस के गांव की लड़की हराप्रिया पांडा के साथ उसके परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी रचा ली.

Advertisement

इस शादी से परेशान लड़की के मामा ने परीक्षा देने आई हराप्रिया को कॉलेज से अगवा कर लिया. इसके बाद राहुल ने फिल्मी अंदाज में मंदिर से अपनी पत्नी को उसके परिवार वालों से मुक्त कराया और मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपने घर ले आया. इस घटना की अब पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है.

राहुल गोछायत जिले के धूसरी क्षेत्र का रहने वाला है. राहुल का पास के गांव की हराप्रिया पांडा से लंबे समय प्रेम-प्रसंग चल रहा था. हराप्रिया उच्च जाति से थी इसलिए उसके घरवाले राहुल को पसंद नहीं करते थे. 

हराप्रिया के घरवाले इस प्रेम विवाह के खिलाफ थे और जल्द ही उसकी शादी किसी दूसरे लड़के से करवाना चाहते थे. इस बात से परेशान युवती ने परिवार के खिलाफ जाकर राहुल के साथ शादी कर ली.

Advertisement

हालांकि राहुल के घरवालों ने हराप्रिया को घर की बहू के रूप में स्वीकार कर लिया. इस बीच हराप्रिया की शादी से नाखुश उसके मामा इस शादी को तोड़ना चाहते थे.

30 मई को शादी के बाद हराप्रिया ने राहुल के लिए वट सावित्री व्रत किया. अगले दिन हराप्रिया स्नातक की परीक्षा देने के लिए कॉलेज गई और दोबारा घर नहीं लौटी तो राहुल परेशान हो गया. उसे लगा कि किसी ने उसकी पत्नी को अगवा कर लिया है. 

राहुल ने परिजनों के साथ मिलकर हराप्रिया की अगवा होने की शिकायत धूसरी थाना में दर्ज कराई. साथ ही उसने रोते हुए अपनी पत्नी के लिए वीडियो बनाया, जिसमें वह उसे ढूंढ रहा है. साथ ही घर वापस आने की गुहार लगा रहा है. राहुल का रोता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

दूसरी ओर, हराप्रिया को अगवा करने के कुछ दिन बाद उसके मामा ने एक दूसरा लड़का देखा और सोमवार को जगन्नाथ मंदिर में शादी की तैयारी कर ली. इस बीच हराप्रिया ने किसी तरह राहुल को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. राहुल अपने परिवार को लेकर हराप्रिया के मामा के पास मंदिर पहुंचा और अपनी पत्नी को वहां से आजाद करवाया. इस दौरान हराप्रिया राहुल के गले से लिपट कर रोने लगी.

Advertisement

मीडिया से बातचीत में हराप्रिया ने बताया कि परीक्षा समाप्त कर कॉलेज से बाहर निकलने के बाद एक कार में बैठा व्यक्ति मेरे पास आया और कहा कि तुम्हारे पति ने हमें भेजा है. हम तुम्हें लेने आए हैं. जब मैं गाड़ी के पास पहुंची तो किसी ने मेरे चेहरे पर रूमाल डालकर बेहोश कर दिया. जब मुझे होश आया, तब मैं एक बंद कमरे में थी. मुझे बाद में समझ आया कि मेरे मामा ने मुझे अगवा करवाया है. 

युवती ने कहा, वह मेरी शादी किसी और लड़के से करवाना चाहते थे. मुझे जबरदस्ती मंदिर में ले जाया गया, जहां मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा था. जिसके बाद मैंने छिपकर राहुल को फोन पर सारी जानकारी दी. अपने परिवार के साथ मंदिर में पहुंच कर राहुल ने मुझे मेरे मामा से बचाया. मैं राहुल से दोबारा मिलकर बहुत खुश हूं. (रिपोर्ट - सुफियान)

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement