scorecardresearch
 

Delhi: स्कूल से लौट रही 11वीं की छात्रा को बाइक सवार लड़कों ने गोली मारी

देश की राजधानी दिल्ली में बाइक पर सवार तीन लड़कों ने एक 11वीं की छात्रा को गोली मार दी. आनन-फानन में लड़की को अस्पताल ले जाया गया. लड़की की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement
X
छात्रा को बाइक सवारों ने मारी गोली. (Representational image)
छात्रा को बाइक सवारों ने मारी गोली. (Representational image)

गुरुवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी थाना क्षेत्र इलाके में ग्यारहवीं की एक छात्रा को बाइक सवार तीन लड़कों ने गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. गोली छात्रा के कंधे में लगी. छात्रा फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 25 अगस्त की शाम पौने चार बजे के आसपास दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि एक 16 साल की लड़की को तिगड़ी थाना इलाके में गोली मार दी गई है. जानकारी मिलने पर जब दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता लगा कि घायल लड़की को नजदीकी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम जब हॉस्पिटल पहुंची. गोली लड़की के कंधे में लगी थी. डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.

स्कूल से घर जा रही थी छात्रा

पुलिस के मुताबिक, लड़की ने अपने बयान में कहा है कि वह 11वीं की छात्रा है. गुरुवार को जब वह स्कूल से घर वापस जा रही थी, तभी उसने देखा कि तीन लड़के बाइक से उसका पीछा कर रहे हैं. लड़की ने पुलिस को बताया कि जब वह संगम विहार के बी ब्लॉक में पहुंची, तभी उनमें से एक लड़के ने उस पर गोली चला दी. इसके बाद तीनों मौके से भाग निकले.

Advertisement

लड़की ने पुलिस को बताया है कि तीन में से एक लड़के को वह पहचानती है. उस लड़के से वह सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में है. लड़की का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement