scorecardresearch
 

उत्तराखंड: गर्लफ्रेंड की 'जहरीली' साजिश, सांप से कटवाकर ले ली बॉयफ्रेंड की जान

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हत्या की एक खौफनाक वारदात हुई है. अपने बॉयफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए एक महिला ने सपेरे के जरिए सांप से कटवाकर अपने प्रेमी की जान ले ली. पुलिस ने सपेरे को पकड़ लिया है जबकि हत्या की मास्टरमाइंड महिला और उसके साथी फरार हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

Advertisement
X
सांप से कटवाकर ले ली प्रेमी की जान
सांप से कटवाकर ले ली प्रेमी की जान

उत्तराखंड के हल्द्वानी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बहुचर्चित व्यापारी अंकित चौहान हत्याकांड में जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि गर्लफ्रेंड ही उसकी कातिल थी और उसने सांप से कटवाकर अपने प्रेमी की जान ले ली.

Advertisement

दरअसल 15 जुलाई को एक कार के अंदर संदिग्ध अवस्था में अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया था.  छानबीन के बाद शव की पहचान हल्द्वानी के व्यापारी अंकित चौहान के रूप में हुई थी.

अंकित चौहान हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को इसका खुलासा कर दिया है. नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि राज्य के इस तरह का यह पहला मर्डर केस हैं जिसमें सांप से कटवा कर किसी की हत्या करवाई गई है. 

सपेरा

इस हत्याकांड में एक महिला समेत पांच लोग शामिल हैं, महिला का नाम डॉली उर्फ माही है, जिसने पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी, अंकित के पैर में सांप से कटवा कर हत्या को अंजाम दिया गया, जिसमें एक सपेरे का इस्तेमाल भी किया गया जो अपने साथ सांप लेकर आया था. उसी ने अंकित के पैर में सांप से कटवाया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सपेरे रामनाथ को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

हल्द्वानी रामपुर रोड पर कार के अंदर अंकित चौहान का शव मिलने के बाद 17 जुलाई को परिवार की तहरीर के आधार पर कोतवाली में केस दर्ज किया गया था. फिलहाल इस मामले में माही समेत चार लोग फरार चल रहे हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

वहीं इस हत्या को लेकर एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मृतक अंकित चौहान का माही के साथ संबंध भी था और माही लंबे समय से अंकित को ब्लैकमेल करके मोटी रकम ऐंठ रही थी. माही बाद में अंकित से अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी लेकिन अंकित लगातार माही से मिल रहा था. ऐसे में माही ने अंकित को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और बाद में सांप से कटवाकर उसकी हत्या करा दी. 

(इनपुट - राहुल सिंह)

 

Advertisement
Advertisement