उत्तराखंड के हल्द्वानी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बहुचर्चित व्यापारी अंकित चौहान हत्याकांड में जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि गर्लफ्रेंड ही उसकी कातिल थी और उसने सांप से कटवाकर अपने प्रेमी की जान ले ली.
दरअसल 15 जुलाई को एक कार के अंदर संदिग्ध अवस्था में अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया था. छानबीन के बाद शव की पहचान हल्द्वानी के व्यापारी अंकित चौहान के रूप में हुई थी.
अंकित चौहान हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को इसका खुलासा कर दिया है. नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि राज्य के इस तरह का यह पहला मर्डर केस हैं जिसमें सांप से कटवा कर किसी की हत्या करवाई गई है.
इस हत्याकांड में एक महिला समेत पांच लोग शामिल हैं, महिला का नाम डॉली उर्फ माही है, जिसने पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी, अंकित के पैर में सांप से कटवा कर हत्या को अंजाम दिया गया, जिसमें एक सपेरे का इस्तेमाल भी किया गया जो अपने साथ सांप लेकर आया था. उसी ने अंकित के पैर में सांप से कटवाया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सपेरे रामनाथ को भी गिरफ्तार कर लिया है.
हल्द्वानी रामपुर रोड पर कार के अंदर अंकित चौहान का शव मिलने के बाद 17 जुलाई को परिवार की तहरीर के आधार पर कोतवाली में केस दर्ज किया गया था. फिलहाल इस मामले में माही समेत चार लोग फरार चल रहे हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
वहीं इस हत्या को लेकर एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मृतक अंकित चौहान का माही के साथ संबंध भी था और माही लंबे समय से अंकित को ब्लैकमेल करके मोटी रकम ऐंठ रही थी. माही बाद में अंकित से अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी लेकिन अंकित लगातार माही से मिल रहा था. ऐसे में माही ने अंकित को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और बाद में सांप से कटवाकर उसकी हत्या करा दी.
(इनपुट - राहुल सिंह)