कोलकाता में रविवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के विरोध में प्रदर्शन के दौरान एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति द्वारा प्रदर्शनकारी लड़कियों में से एक के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई. यह घटना मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड क्रॉसिंग के पास की है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी शख्स मौके से फरार होते देखा गया. कोलकाता पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर की है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ 'अमरा तिलोत्तोमा' नाम के संगठन ने कोलकाता में कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लेनेड क्रॉसिंग तक एक प्रोटेस्ट मार्च आयोजित की थी. आरोप है कि रैली के बाद जब सभी प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए तो अचानक एक शख्स ने कथित तौर पर एक प्रदर्शनकारी लड़की को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया. उसे ऐसा करते देख कुछ प्रदर्शनकारियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और पास में तैनात पुलिस कर्मियों को बुलाया. आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने व्यक्ति को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताकर उसे जाने दिया.
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया. उन्होंने आरोपी और पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए डीसीपी (सेंट्रल कोलकाता) के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पीड़ित लड़की ने कथित घटना के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. उसकी शिकायत के आधार पर हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में लगी है.
इससे पहले कल बीरभूम जिले में एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र एक मरीज द्वारा नर्स के साथ कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने वाली एक नर्स ने आरोप लगाया कि जब वह मरीज को सलाइन चढ़ा रही थी, तभी उसने छेड़खानी शुरू कर दी. आरोपी व्यक्ति को उसके परिवार के सदस्य तेज बुखार के बाद स्ट्रेचर पर लादकर स्वास्थ्य केंद्र ले आए थे. नर्स ने मरीज पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. नर्स की शिकायत पर स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी हरकत में आए और पुलिस को बुलाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.