scorecardresearch
 

Video: ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान नदी में गिरीं 2 लड़कियां, देवदूत बनकर आए सेना के जवान

Rishikesh News: उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग कर रही दो लड़कियों को भारतीय सेना के जवानों ने डूबने से बचा लिया. बता दें कि ऋषिकेश के फूल चट्टी के पास राफ्टिंग कर रही लड़कियां अचानक नदी में गिर गई थीं. देखिए पूरा Video...

Advertisement
X
गंगा नदी में गिरी लड़कियों को बचाते सेना के जवान.
गंगा नदी में गिरी लड़कियों को बचाते सेना के जवान.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वाटर राफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा
  • सेना के जवानों ने लड़कियों को बचाया

उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग कर रही 2 लड़कियों को भारतीय सेना के जवानों ने डूबने से बचा लिया. दोनों लड़कियां अपने रॉफ्ट से नदी में गिर गई थीं और पानी के तेज बहाव के साथ बहने लगी थीं. अब इस पूरे रेस्क्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.  

Advertisement

दरअसल, धार्मिक और पर्यटन नगरी ऋषिकेश के फूल चट्टी के पास राफ्टिंग कर रही लड़कियां अपनी नाव से नदी में गिर गई थीं. नदी का तेज बहाव उन्हें अपने साथ बहाकर ले जाने लगा और दोनों गहरे पानी में हाथ पैर चलाने के बावजूद किनारा नहीं पकड़ पा रही थीं. इसी दौरान नदी किनारे मौजूद इंडियन अर्मी के जवानों ने तत्परता दिखाई और पानी में कूदकर उन्हें बचा लिया. 

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया, 'आर्मी की राफ्टिंग टीम के एक सदस्य ने आज ऋषिकेश के फूल चट्टी में दो लड़कियों को नदी में डूबने से बचाया. ये लड़कियां एक नाव से पानी की तेज धार में गिर गई थीं और अगर समय पर नहीं बचाई जातीं तो डूब जातीं.'  

अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो देखने से साफ पता चलता है कि तेज धार में बहती हुई लड़कियों को बचाने के लिए सेना के जवान देवदूत बनकर आए. अगर उन्होंने फुरती नहीं दिखाई होती तो दोनों लड़कियों का बचना मुश्किल था. 

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को ही ऋषिकेश में गंगा नदी में नहाते समय दिल्ली का एक पर्यटक डूब गया था. जिसकी पहचान पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी निवासी अंकुश जोस के रूप में हुई थी.  एसडीआरएफ के गोताखोरों ने कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 25 फुट गहरे पानी में चट्टानों के बीच फंसे शव को निकाला. 

 

Advertisement
Advertisement