मध्य प्रदेश के इंदौर में चल रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. भारत में प्राइवेट सेक्टर के लिए हमने डिफेंस, माइनिंग और स्पेस समेत कई रास्ते खोले हैं. विकसित भारत के निर्माण में एमपी की अहम भूमिका है.
पीएम मोदी ने कहा कि एक स्थिर और निर्णायक सरकार, सही नियत से चलने वाली सरकार विकास को अभूतपूर्व गति देकर दिखाती है, देश के लिए जरूरी फैसले उतनी ही तेजी से लिए जाते हैं. बीते आठ साल में हमने रिफॉर्म की स्पीड और स्केल को लगातार बढ़ाया है. बैंकिंग सेक्टर में रिकैपिटलाइजेशन से जुड़े, जीसटी के रूप में बन वनेशन वन टैक्स, कार्पोरेट टैक्स, पेंशन फंड में टैंक्स में छूट, ऑटोमैटिक, 100 प्रतिशत एफ़डीआई, छोटी-छोटी आर्थिक गलतियों को डिक्रिमिलाइज करना हो, ऐसे अनेक रिफॉर्म के माध्यम से हमने इन्वेस्टमेंट के रास्ते से कई रोढ़े हटाए.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने डिफेंस, माइनिंग और स्पेस जैसे अनेक सेक्टर को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोल दिया है. दर्जनों लेबर कोड को 4 कोड में समाहित करना बड़ा कदम है. इसके साथ ही मोदी ने कहा कि हमने नेशनल सिंगल विंडो सिस्सटम शुरू किया, जिससे एमपी भी जुड़ा. इसके तहत अभी तक लगभग 50 हजार स्वीकृतियां दी जा चुकी हैं. भारत का आधुनिक इंफ्रांस्टक्चर इंवेस्टमेंट की संभावनाओं को जन्म दे रहा है. नेशनल हाईवे के निर्माण की स्पीड दोगुनी. इस दौरान ऑपरेशनल एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी, पोर्ट में अभूतपूर्व सुधार, एक्सप्रेस वे, लॉजिस्टिक पार्ट्स नए भारत की पहचान बनते जा रहे हैं.
डेटा कंजप्शन में भारत नंबर-1
पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के रूप में पहली बार भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का एक नेशनल प्लेटफॉर्म है. इसमें देश की सरकार, एजेंसियों, इंवेस्टर से जुड़ा अपडेटेड डेटा रहता है. भारत दुनिया के सबसे कंप्टेटिव लॉजिस्टिक मार्केट के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए कमिटिड है. भारत स्मार्टफोन डेटा कंजप्शन में नंबर पन, ग्लोबर फिनटेक में नंबर 1, आटीबीपीएन आउटसोर्सिंग डिस्ट्रीब्यूशन में नंबर वन है.
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन और ऑटो मार्केट है. डिजिटिल इंफ्रा को लेकर हर कोई आत्मविश्वास से भरा है. भारत गांव-गावंतक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचा रहा है. देश में तेजी से 5जी नेटवर्क का विस्तार हो रहा है. उससे हर इंडस्ट्री और कंज्यूमर तक के लिए इंटरनेट और थिंग्स के लिए एआई तक जो भी नए नए अवसर बन रहे हैं वो भारत में विकास की गति को और तेज करेंगे. इनसे मेक इन इंडिया को ताकत मिल रही है.
मैन्युफैक्चरिंग में भारत तेजी से कर रहा विस्तार
मैन्युफैक्चरिंग को लेकर पीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में भी भारत तेजी से विस्तार कर रहा है. प्रोडक्शन लिंक इंसेटिव के तहत ढाई लाख करोड़ से ज्यादा के इंसेटिव की घोषणा हुई. ये दुनियाभर के मैन्युफैक्चरिंग में पॉपुलर हो रही है. अबतक चार लाख करोड़ का प्रोडक्शन हो चुका है. एमपी में भी इसकी वजह से सैकड़ों करोड़ का निवेश आया है. एमपी को बड़ा फार्मा हब, टेक्सटाइल हब बनाने में इस योजना का महत्व है.
ग्रीन हाइड्रोजन मिशन में जुड़ने की अपील
इस दौरान पीएम ने मिशन ग्रीन हाइ़्रोजन का भी जिक्र किया. मोदी ने कहा कि आपको ग्रीन एनर्जी को लेकर भारत की आकांक्षा से जुड़ना चाहिए. हमने मिशन ग्रीन हाइ़्रोजन को स्वीकृति दी है. ये लगभग 8 लाख करोड़ के निवेश की संभावनाओं क लेकर आ रहा है. ग्लोबल डिमांड को पूरा करने का प्रयास है. हेल्थ, कृषि, न्यूट्रिशन, स्किल, इनोवेशन हर लिहाज से भारत में नई संभावनाएं आपका इंतजार कर रही हैं. ये भारत के साथ-साथ एक नई ग्लोबल सप्लाई चेन के निर्माण का समय है.