गो फर्स्ट एयरलाइन ने 3, 4 और 5 मई को उड़ान भरने वाले फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. जिन यात्रियों ने इन तारीखों में टिकट बुक कराया था उन्हें एयरलाइन फुल रिफंड देगी.
गो फर्स्ट ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को बताया कि एयरलाइंस की सभी उड़ानें 3, 4 और 5 मई को रद्द रहेंगी. इस संबंध में गो फर्स्ट एयरवेज ने कहा कि अमेरिका की जेट इंजन निर्माता कंपनी द्वारा इंजनों की आपूर्ति नहीं किए जाने के कारण परिचालन रद्द करना होगा.
गो फर्स्ट को अमेरिका स्थित जेट इंजन निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी (पी एंड डब्ल्यू) की ओर से इंजनों की आपूर्ति नहीं करने के कारण वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. जिससे 50 से अधिक विमानों को ग्राउंड करना पड़ रहा है.
मंगलवार को सोशल मीडिया पर गो फर्स्ट में टिकट किए यात्रियों ने जमकर शिकायत की. जिसके बाद गो एयर ट्विटर पर चर्चा में आ गया. यात्रियों ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए से शिकायत की और बुकिंग पर रिफंड मांगा.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का बयान
गो फर्स्ट के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आधिकारिक बयान आया. बयान में कहा गया कि गो फर्स्ट ने इंजन आपूर्तिकर्ता कंपनी पीएंडडब्ल्यू से इंजन नहीं मिल पाने को सबसे बड़ी वजह बताया है. बयान के मुताबिक, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की समस्या से परिचालन में दिक्कत हो रही है.
हमारी जानकारी में आया है कि एयरलाइन ने एनसीएलटी में आवेदन किया है. इस बीच अचानक से उड़ान कैंसिल किए जाने पर डीजीसीए ने एयरलाइन को नोटिस जारी किया है. DGCA ने कहा कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था करना एयरलाइन की जिम्मेदारी है, ताकि असुविधा कम से कम हो.