गोवा के दक्षिणी जिले में स्थित एक गोदाम में हुए ब्लास्ट की जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि इस गोदाम में बिना अनुमति के 11,000 किलोग्राम गन पाउडर (Gunpowder) अवैध रूप से स्टॉक कर रखा गया था. यह गोदाम 'ह्यूजेस प्रिसीजन मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड' नाम की कंपनी का था, जो छोटी कैलिबर की गोला-बारूद बनाने का काम करती है.
एजेंसी के अनुसार, पिछले सप्ताह गुरुवार 20 मार्च की रात लगभग 10:30 बजे इस गोदाम में आग लगने के कारण भीषण विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में लगभग 14.5 टन गन पाउडर जला. हालांकि, इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों में दरारें आ गईं. दक्षिण गोवा के नक्वेरी-बेतुल गांव में स्थित इस गोदाम के अलावा कंपनी का एक निर्माण संयंत्र वेरना औद्योगिक क्षेत्र में भी है.
यह भी पढ़ें: भिवंडी में भीषण हादसा... गोदाम में लगी आग के बाद नाइट्रोजन सिलेंडरों में ब्लास्ट, दो लोग घायल
इस घटना की जांच के दौरान सामने आया कि कंपनी ने बिना लाइसेंस के 11,000 किलोग्राम गन पाउडर एक मैगजीन (विशेष स्टोरेज यूनिट) में जमा किया था. इसके लिए कंपनी ने केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्यरत 'पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव्स सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन' (PESO) से अनुमति नहीं ली थी. घटना के बाद PESO ने कंपनी के गोदाम में गन पाउडर स्टॉक करने के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है.
क्यूपेम शहर में तैनात दक्षिण गोवा के डिप्टी कलेक्टर ने कंपनी के प्रबंधन और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने विस्फोटकों के परिवहन और भंडारण से जुड़े सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
कुनकोलीम पुलिस द्वारा की जा रही जांच में कंपनी के प्रबंधन पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन धाराओं में मानव जीवन को खतरे में डालने, व्यक्तिगत सुरक्षा से खिलवाड़ करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से जुड़े प्रावधान शामिल हैं.
इस धमाके के बाद क्षेत्र के स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. कई ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.