गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections 2022) के लिए राजनीति जोरों पर हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी गोवा में जोरो-शोरों से मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केजरीवाल पर निशाना साधा है और उन्हें मारीच कहा है.
शिवराज ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आम आदमी पार्टी के केजरीवाल रोज नए-नए सपने दिखा रहे हैं. यह मारीच जैसे स्वर्ण मृग हैं. जो दिखने में दूर से बहुत भव्य दिखते हैं लेकिन पास अगर जाओगे तो यह धोखा देकर गोवा की संपत्ति हर के ले जाएंगे. कभी गोवा के काम नहीं आएंगे.
यह कोई पहला मौका नहीं है जब शिवराज सिंह चौहान ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा हो. इससे पहले शिवराज ने केजरीवाल को बिन पेंदी का लोटा कहा था.
गोवा के रण में उतरे अरविंद केजरीवाल
वहीं, अरविंद केजरीवाल गोवा के चुनावी रण में उतर चुके हैं. केजरीवाल विपक्षी पार्टियों पर लगातार हावी हो रहे हैं और उन पर निशाना साध रहे हैं. मंगलवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "यह विधानसभा चुनाव गोवा के लिए महत्वपूर्ण है. गोवावासियों को यह तय करना है कि उनके लिए सबसे अच्छा क्या है. एक विकल्प आम आदमी पार्टी का समर्थन करना है, जिसने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने का वादा किया है. दूसरा विकल्प प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बीजेपी का समर्थन करना है."
केजरीवाल ने दावा किया था कि पिछले चुनाव में गोवा के लोगों ने बीजेपी सरकार से तंग आकर कांग्रेस को चुना था. लेकिन कांग्रेस विधायकों ने उन्हें निराश किया.
गोवा में कब होंगे मतदान
गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे. 14 फरवरी को गोवा में मतदान होंगे जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ेंः-