गोवा की बीच (Goa Beach) पर अक्सर लोग छुट्टियां मनाने और मनोरंजन करने जाते हैं लेकिन सोचिए कि अगर गोवा घूमने गए हों और आपके साथ कोई ठगी जैसा हादसा हो जाए या फिर आप किसी पैसा वसूलने वाले किसी रैकेट का शिकार हो जाएं, तो कैसा लगेगा. ऐसा ही एक मामला गोवा से सामने आया है. एक पर्यटक गोवा की बीच (Beach) पर घूमने गया था और पैसा वसूली गैंग का शिकार हो गया. उससे जबरन पैसे वसूले गए, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
क्या है पूरा मामला?
जबरन वसूली का मामला कहीं और का नहीं बल्कि गोवा के बीच का है. यहां पर एक युवक घूमने आया था और उसके साथ दो महिलाओं ने खेल कर दिया और धमकी देकर पैसे वसूल लिए. दो महिलाओं के साथ मामले में एक टैक्सी ड्राइवर का नाम भी सामने आया है.
गोवा की पुलिस ने दो महिला 'एस्कॉर्ट्स' को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई महिलाओं पर आरोप है कि उन्होंने अज्ञात टैक्सी ड्राइवर की मदद से समंदर के किनारे 19 साल के एक पर्यटक से जबरन पैसे ऐंठ लिए. एजेंसी के मुताबिक, एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: गोवा बीच मर्डर केस: 'कातिल' मैनेजर की करतूत का पर्दाफाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल ने खोली पोल
रिजॉर्ट में मिली थी महिलाएं
पीड़ित ने शिकायत की है कि दोनों महिलाओं ने दक्षिण गोवा के बेतालभातिम समुद्र बीच पर एक रिसॉर्ट में उससे संपर्क किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी देकर उससे 4 हजार रुपये ऐंठ लिए. दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और टैक्सी ड्राइवर की तलाश शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें: गोवा बीच पर होली के रंग में रंग गए गुड्डन और एजे