scorecardresearch
 

गोवा CM की पत्नी ने संजय सिंह पर ठोका ₹100 करोड़ के मानहानि का केस, जानें पूरा मामला

कई उम्मीदवारों ने गोवा में एफआईआर दर्ज कराई थी कि उन्हें ऐसे कई लोगों को लाखों का भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया, जिन्होंने उनसे गोवा सरकार में नौकरियां दिलाने का वादा किया था. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि राज्य पुलिस कथित कैश-फॉर-जॉब स्कैम की पारदर्शी जांच कर रही है.

Advertisement
X
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा ने AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया. (PTI Photo)
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा ने AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया. (PTI Photo)

गोवा की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी द्वारा दायर 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले में नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने संजय सिंह से 10 जनवरी 2025 तक जवाब मांगा है. दरअसल, गोवा में पिछले कुछ दिनों से चर्चा में चल रहे 'कैश फॉर जॉब' मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनकी पत्नी पर आरोप लगाए थे. ये आरोप दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए थे.
 
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संजय सिंह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि 'कैश फॉर जॉब' मामले से उनके परिवार का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी थी. भाजपा प्रवक्ता गिरिराज पई वर्णेकर ने बताया कि प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत की ओर से नॉर्थ गोवा के बिचोलिम डिवीजन कोर्ट में संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. कोर्ट की ओर से संजय सिंह को नोटिस भेजा गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गोवा में गरमाया नौकरी के बदले कैश का मामला, AAP नेताओं पर मानहानि का मुकदमा करेंगे CM प्रमोद सावंत

सुलक्षणा सावंत ने अपनी शिकायत में, अपने वकीलों के माध्यम से अदालत से अनुरोध किया कि संजय सिंह को एक माफीनामा प्रकाशित करने का निर्देश दिया जाए जिसमें यह स्पष्ट किया जाए कि उक्त अपमानजनक वीडियो/लेख और साक्षात्कार झूठे हैं, तथ्यों पर आधारित नहीं हैं, और वह बिना शर्त माफी मांगें. शिकायतकर्ता ने अदालत से यह भी आग्रह किया कि वह संजय सिंह को सोशल मीडिया या व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर उन्हें बदनाम करने वाले सभी बयान और पोस्ट हटाने का निर्देश दे.

कई उम्मीदवारों ने गोवा में एफआईआर दर्ज कराई थी कि उन्हें ऐसे कई लोगों को लाखों का भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया, जिन्होंने उनसे गोवा सरकार में नौकरियां दिलाने का वादा किया था. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि राज्य पुलिस कथित कैश-फॉर-जॉब स्कैम की पारदर्शी जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement