scorecardresearch
 

गोवा में लॉकडाउन के बाद कड़ी पाबंदियों का दौर, 8 दिन के लिए जारी हुए नए निर्देश

सीएम की तरफ से बताया गया है कि अगले सोमवार तक गोवा में कुछ पाबंदियां रहने वाली हैं. इन पाबंदियों में कैसिनो, स्कूल, साप्ताहिक बाजार बंद रहने वाले हैं. वहीं मच्छी बाजार भी सिर्फ शाम 7 बजे तक के लिए खुल पाएंगे.

Advertisement
X
गोवा में कड़ी पाबंदियां ( फोटो- गैटी इमेज)
गोवा में कड़ी पाबंदियां ( फोटो- गैटी इमेज)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा में 8 दिन कड़ी पाबंदियां
  • राजनीतिक सभाओं को मंजूरी रहेगी
  • 10 मई तक पाबंदियां लागू

देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में भी कोरोना की दूसरी लहर ने जबरदस्त सेंधमारी की है. जहां पिछले साल गोवा में कोरोना का कोई खासा प्रभाव देखने को नहीं मिला था, दूसरी लहर ने सबकुछ बदलकर रख दिया है. राज्य में लॉकडाउन भी लगाना पड़ा है और अब कड़ी पाबंदियों का दौर भी शुरू होने जा रहा है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया है कि लॉकडाउन के बाद अब गोवा में आठ दिन के लिए नई पाबंदियां जारी की गई हैं. वे इसे लॉकडाउन नहीं कह रहे हैं, बल्कि कुछ 'सख्त पाबंदियों' की श्रेणी में रख रहे हैं.

Advertisement

गोवा में 8 दिन कड़ी पाबंदियां

सीएम की तरफ से बताया गया है कि अगले सोमवार तक गोवा में कुछ पाबंदियां रहने वाली हैं. इन पाबंदियों में कैसिनो, स्कूल, साप्ताहिक बाजार बंद रहने वाले हैं. वहीं मच्छी बाजार भी सिर्फ शाम 7 बजे तक के लिए खुल पाएंगे. इसके अलावा बार्स को भी बंद रखा जाएगा और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. तमाम तरह के धार्मिक स्थानों पर भी जाने की अनुमति नहीं रहने वाली है. स्पा, सैलून, सिनेमा हॉल भी कुछ दिन के लिए बंद ही रहने वाले हैं.

क्या बंद क्या खुला?

शादियों को लेकर भी साफ कर दिया गया है कि सिर्फ 50 मेहमानों को आने की अनुमति रहेगी और वो अनुमति भी कलेक्टर से परमीशन मिलने के बाद दी जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन हो, इसके लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं. वैसे इन कड़ी पाबंदियों के बीच कहा गया है कि राज्य में राजनीतिक सभाओं को मंजूरी रहेगी. इस पर किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं लगाई गई है. बता दें कि गोवा में ये पाबंदियां 10 मई जारी रहेंगी. इसके बाद फिर फैसला लिया जाएगा कि इन पांबदियों को बढ़ाना है या फिर लोगों को राहत दी जा सकती है.

Advertisement

गोवा में कोरोना स्थिति

गोवा की कोरोना स्थिति की बात करें तो राज्य में मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 2 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस वायरस से 54 लोगों ने अपनी जान गवा दी है. चिंता का विषय ये भी है कि गोवा में संक्रमण दर काफी ज्यादा हो गया है. कई एक्सपर्ट्स ने राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाने की मांग की थी लेकिन सीएम ने कड़ी पाबंदियों के जरिए आवाजाही को सीमित करने पर जोर दिया है.
 

Advertisement
Advertisement