scorecardresearch
 

सोनाली फोगाट से कनेक्शन, SC में केस, गोवा के कर्लीज क्लब पर चला बुलडोजर

गोवा के Curlies Club में तोड़फोड़ का काम शुरू हो गया. क्लब के उस हिस्से में तोड़फोड़ की गई है, जो अवैध रूप से बनाया गया था. बुलडोजर वहीं चलाए गए हैं, जहां सुप्रीम कोर्ट ने रोक नहीं लगाई है. यह वही क्लब है जहां पिछले महीने बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी. 

Advertisement
X
Curlies Club के अवैध हिस्से पर चलाया गया बुलडोजर (फोटो-ANI)
Curlies Club के अवैध हिस्से पर चलाया गया बुलडोजर (फोटो-ANI)

गोवा के Curlies Club में शुक्रवार को तोड़फोड़ का काम शुरू हो गया. क्लब के उस हिस्से में तोड़फोड़ की जा रही है, जो अवैध रूप से बनाया गया था. बुलडोजर वहीं चलाए जा रहे हैं, जहां सुप्रीम कोर्ट ने रोक नहीं लगाई है. कार्रवाई के दौरान क्लब के बाहर भारी भारी पुलिसबल तैनात रहा. यह वही क्लब है जहां पिछले महीने बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत कर्लीज क्लब के प्लॉट नंबर 42/10 को तोड़ा नहीं जा रहा है बल्कि बुलडोजर प्लॉट नंबर 42-9, 42-11, 45-19, 45-42 नंबर पर चलाए गए. ध्वतीकरण का काम अगले तीन दिन तक चलेगा.

Curlies club के मालिक एडविन नुन्स ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में एक याचिका दायर की थी. इसमें गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट ऑथोरिटी के Curlies club को गिराने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी. एनजीटी ने मामले में सुनवाई के बाद Curlies club की याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद Curlies club के अवैध हिस्से को गिराए जाने का रास्ता साफ हो गया था.

GCZMA ने 2016 में दिया था क्लब गिराने का आदेश

GCZMA(Goa Coastal Zone Management Authority) ने 21 जुलाई 2016 को Curlies club को गिराने का आदेश दिया था. इसमें कहा गया था कि Curlies club नो डेवलपमेंट जोन में अवैध रूप से बनाया गया है, जिसके खिलाफ Curlies club के मालिक एडविन नून्स ने एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में अपील की थी.

Advertisement

इस अपील को 6 सितंबर 2022 को एनजीटी ने खारिज कर दिया. हालांकि 7 सितंबर को गोवा सरकार ने Curlies club को लेकर दिए गए आदेश के रिव्यू और दोबारा सुनवाई के लिए एनजीटी में एफिडेविट दिया.

23 अगस्त को हुई थी सोनाली फोगाट की मौत

कर्लीज क्लब में पार्टी करने गईं सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. जांच के बाद पुलिस ने दावा किया गया था कि फोगाट को क्लब में ड्रग्स दी गई थी. हालांकि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने भी पूछताछ में कबूल किया था कि उसने शराब में ड्रग्य मिलाकर सोनाली को पिलाई थी.

27 अगस्त को क्लब का मालिक हुआ अरेस्ट

गोवा पुलिस ने 27 अगस्त को Curlies club क्लब के मालिक को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही पुलिस ने क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया था. इस केस में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के आरोपों के बाद सुधीर और सुखबिंदर को गिरफ्तार किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान थे. 

Advertisement
Advertisement