scorecardresearch
 

Goa Election Results 2022: प्रमोद सावंत को मिलेगा एक और मौका या गोवा में सीएम बदलेगी बीजेपी

Goa Election Results 2022: माना जा रहा है कि गोवा में बीजेपी को मिली जीत के बाद सीएम प्रमोद सावंत का कद बढ़ गया है. प्रमोद सावंत ने तीसरी बार सांखली सीट से जीत हासिल की. प्रमोद सावंत 2019 में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सीएम बने थे. लेकिन इस बार बीजेपी ने उनके नेतृत्व में 20 सीटें हासिल की हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें फिर सीएम बना सकती है.

Advertisement
X
प्रमोद सावंत 2019 में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा के सीएम बने थे.
प्रमोद सावंत 2019 में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा के सीएम बने थे.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा में बीजेपी को मिलीं 20 सीटें
  • गोवा में सीएम के चेहरे पर सस्पेंस बरकरार

गोवा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. गोवा में बीजेपी को 20 सीटें मिलीं. वहीं, कांग्रेस 11 सीटें, आम आदमी पार्टी 2 और एमजी को 2 सीटें जीतने में कामयाब रही. बीजेपी ने निर्दलियों और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के समर्थन में सरकार बनाने का दावा किया है. हालांकि, अभी इस बात पर संशय बना हुआ है कि प्रमोद सावंत फिर सीएम बनेंगे, या बीजेपी किसी नए चेहरे पर दांव खेलेगी. 

Advertisement

इससे पहले भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शुक्रवार को विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक के बाद सरकार बनाने का दावा पेश करने पर फैसला किया जाएगा. हालांकि, राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. दरअसल, पार्टी के एक धड़े का कहना है कि मुख्यमंत्री पर फैसला विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा. 

पार्टी नेतृत्व तय करेगा कौन होगा सीएम?

उधर, बीजेपी नेता विश्वजीत राणे ने कहा, गोवा के लोगों ने जनता के लिए काम करने वाली पार्टी को वोट किया है. लोगों ने भ्रष्टाचार करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या प्रमोद सावंत फिर सीएम बनेंगे. इस पर उन्होंने कहा, यह काफी संवेदनशील सवाल है. मुझे नहीं पता. पार्टी नेतृत्व इस पर फैसला लेगा. 

Advertisement

प्रमोद सावंत का बढ़ा कद

माना जा रहा है कि गोवा में बीजेपी को मिली जीत के बाद सीएम प्रमोद सावंत का कद बढ़ गया है. प्रमोद सावंत ने तीसरी बार सांखली सीट से जीत हासिल की. प्रमोद सावंत 2019 में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सीएम बने थे. लेकिन इस बार बीजेपी ने उनके नेतृत्व में 20 सीटें हासिल की हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें फिर सीएम बना सकती है. 

माना जा रहा है कि बीजेपी सरकार का दावा पेश करने के लिए जल्दबाजी में नहीं है. हालांकि, सूत्रों का मानना है कि गोवा में सीएम चेहरे को लेकर पार्टी में माथापच्ची भी हो सकती है. दरअसल, पार्टी के सूत्रों का कहना है कि डॉ प्रमोद सावंत के नाम पर अभी सहमति बनती नजर नहीं आ रही है. ऐसे में केंद्रीय नेताओं के गोवा आने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. 

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि सीएम पद के लिए सावंत सबसे संभावित उम्मीदवार हैं, लेकिन अभी नाम तय नहीं है. उन्होंने कहा, पार्टी मुख्यमंत्री पर फैसला बैठक में लेगी. पार्टी इस मामले में किसी जल्दबाजी में नहीं हैं. उधर, फडणवीस ने भी यह संकेत नहीं किए कि गोवा का अगला सीएम कौन होगा. लेकिन माना जा रहा है कि विश्वजीत राणे प्रमोद सावंत की राय में रोड़ा अटका सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement