scorecardresearch
 

होटल, टैक्सी और पुलिस स्टेशन... गोवा मर्डर केस के 5 किरदार, जो खोलेंगे सूचना सेठ की खूनी साजिश के हर राज

गोवा मर्डर केस में बच्चे की हत्या करने की आरोपी महिला अगर पुलिस की पकड़ में नहीं आती तो वह इस वारदात के सभी निशान मिटा सकती थी. पुलिस सूचना सेठ तक कैसे पहुंची, यह पूरी कहानी ड्राइवर ने बता दी है, लेकिन पांच किरदार ऐसे हैं, जिनके बारे में समझना जरूरी है.

Advertisement
X
Goa murder case.
Goa murder case.

'द माइंडफुल एआई लैब' की सीईओ (CEO of The Mindful AI Lab) सूचना सेठ पर अपने ही चार साल के बेटे की हत्या का इल्जाम है. हत्या होटल के कमरा नंबर 404 में हुई. पुलिस ने उसे गोवा से सैकड़ों मील दूर चित्रदुर्ग में पकड़ा. पुलिस के पास सूचना पहुंचने और महिला को पकड़ने जाने का किस्सा तो उस कैब ड्राइवर ने ही बता दिया, लेकिन इस पूरे किस्से में सूचना सेठ के अलावा एक दो नहीं, पूरे पांच ऐसे किरदार हैं, जिनके बारे में समझना जरूरी है.

Advertisement

किरदार नबंर एक- देबाशीष मांझी- होटल स्टाफ देबाशीष मांझी ने ही कमरे में खून के निशान देखे, तौलिये में खून लगा देखा और इस बात की जानकारी तुरंत मैनेजर को दी.

किरदार नंबर दो- गगन गंभीर- होटल मैनेजर ने स्टाफ के बताने पर कमरे का मुआयना किया. खून की इत्तेला पुलिस को दी. बेटे के लापता होने पर शक जाहिर किया.

किरदार नंबर तीन- परेश नाईक- गोवा के पुलिस इंस्पेक्टर सूचना मिलते ही फौरन होटल पहुंचे. टैक्सी ड्राइवर से कोंकणी भाषा में फोन पर बात की. महिला के बारे में ड्राइवर को सचेत किया.

किरदार नंबर 4-रॉय जॉन डिसूजा- टैक्सी ड्राइवर डिसूजा सूचना सेठ को लेकर बेंगलुरु जा रहा था. पुलिस के निर्देश के मुताबिक काम किया, कार को सीधा थाने में ले गया.

किरदार नंबर 5- शिव कुमार- कर्नाटक के सब इंस्पेक्टर शिव कुमार गोवा पुलिस के संपर्क में रहे. सूचना सेठ को पकड़ा और उसके बैग से शव बरामद किया. चश्मदीदों के बयान दर्ज किए.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पति से नफरत की कीमत बेटे ने चुकाई... कातिल CEO मां ने रचा खौफनाक प्लान कि अब वो कभी नहीं मिल पाएंगे

इस मामले को लेकर डीजीपी जसपाल सिंह ने कहा कि इन्हीं पांच किरदारों की बदौलत गोवा में बच्चे के मर्डर का खुलासा हुआ और उस महिला को गिरफ्तार किया जा सका. महिला अगर उस वक्त वहां से निकल जाती तो पता नहीं वो कब कहां और कैसे इस गुनाह के निशानों को पूरी तरह से मिटा देती. गोवा मर्डर केस में हर गुजरते दिन के साथ चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

आरोपी महिला सूचना सेठ. (File)
आरोपी महिला सूचना सेठ और उसका पति. (File)

6 जनवरी को सूचना सेठ ने सर्विस अपार्टमेंट में किया था चेक-इन

सूचना सेठ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप की सीईओ है. उसने 6 जनवरी को सर्विस अपार्टमेंट में चेक-इन किया और टैक्सी में बेंगलुरु रवाना होने से पहले 8 जनवरी तक वहां रही. उसकी गिरफ्तारी के बाद पणजी के पास मापुसा शहर की एक कोर्ट ने मंगलवार को उसे 6 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

खबर मिलते ही इंडोनेशिया से घर पहुंचे बच्चे के पिता

महिला का पति यानी बच्चे के पिता वेंकट रमन जकार्ता (इंडोनेशिया) में थे. जब उन्हें घटना के बारे में खबर मिली तो वह चित्रदुर्ग के हिरियुर पहुंचे और बेटे के शव को लेकर अंतिम संस्कार किया. आरोपी महिला सूचना सेठ ने पुलिस को बताया कि वह पति से अलग हो चुकी है. उनकी तलाक की कार्यवाही फिलहाल चल रही है.

Advertisement

महिला 'द माइंडफुल एआई लैब' की सीईओ है. उसके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह एक एआई एथिक्स स्पेशलिस्ट और डेटा साइंटिस्ट है. उसे डेटा साइंस टीमों को सलाह देने और स्टार्ट-अप में मशीन लर्निंग समाधानों का 12 वर्षों से अधिक का अनुभव है.

आरोपी महिला सूचना सेठ. (File)
बेटे की हत्या की आरोपी महिला सूचना सेठ. (File)

अपार्टमेंट में पुलिस को मिली थीं कफ सिरप की शीशियां

पुलिस को गोवा के अपार्टमेंट में कफ सिरप की दो खाली शीशियां मिली थीं, जहां महिला ने बेटे की हत्या कर दी थी. इससे पता चलता है कि उसने बच्चे दवा की भारी डोज दी होगी. पुलिस ने कहा कि यह सुनियोजित हत्या है, क्योंकि उसकी मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए उसका साइक्लोजिकल टेस्ट किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि बच्चे की किसी चीज से दबाकर हत्या की गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कपड़ा या तकिया से बच्चे को दबा दिया होगा.

पुलिस ने कहा कि सर्विस अपार्टमेंट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि महिला ने उनसे कफ सिरप की एक छोटी बोतल मंगाई थी, हो सकता है कि बड़ी बोतल वह अपने साथ ले गई हो. पुलिस ने कहा था कि आरोपी महिला ने अपनी बाएं हाथ को काटकर आत्महत्या की भी कोशिश की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement