फर्जी तरीके से नौकरी का विज्ञापन निकालकर एक महिला के साथ धोखाधड़ी की गई. ऑनलाइन विज्ञापन देख महिला ने संपर्क किया तो आरोपी ने वीडियो कॉल पर इंटरव्यू करने को कहा. इसके बाद उसने स्क्रीनशॉट लेकर महिला आपत्तिजनक तस्वीरों के नाम ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. यह शिकायत मिलने के बाद गोवा पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि गोवा की रहने वाली महिला ने मामले की शिकायत की थी. शिकायत के बाद साइबर टीम ने आरोपी 29 वर्षीय मोहन राज वी को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा था कि आरोपी ने ऑनलाइन एक विदेशी बैंक में वैकेंसी का फर्जी विज्ञापन निकाला था. इसके बाद महिला ने नौकरी के लिए चैटिंग ऐप के माध्यम से संपर्क किया. इस आरोपी ने महिला को वीडियो कॉल के माध्यम से ऑनलाइन इंटरव्यू की बात कही. इसके बाद वीडियो कॉल पर खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाले कुछ लोग महिला के साथ इंटरव्यू के नाम पर जुड़ गए.
यह भी पढ़ें: बंद कमरे में लाइट कैमरा और ब्लैकमेलिंग का खेल, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ी एक्सटॉर्शन गैंग की सरगना
इस दौरान आरोपियों ने महिला को उतारने के लिए मजबूर किया, और वीडियो रिकॉर्ड कर स्क्रीनशॉट ले लिए. इसके बाद आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और संबंध बनाने की मांग करने लगा. महिला का कहना है कि आरोपी ने दो महीने से उसे परेशान कर रखा है. उसने मांग की है कि वह उससे बेंगलुरु में मिले, अन्यथा वह उसके वीडियो और तस्वीरें शेयर कर देगा.
यह भी पढ़ें: 'वीडियो कॉल रिसीव करते ही लड़की...' सेक्सटॉर्शन के शिकार बुजुर्ग ने बताई पूरी कहानी, डरकर ट्रांसफर किए 98 हजार
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम पीड़िता के साथ बेंगलुरु गई और आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. लंबे इंतजार के बाद जब आरोपी पीड़िता से मिलने पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
पुलिस ने कहा कि आरोपी के फोन पर रिकॉर्ड की गई पीड़िता की चैट और वीडियो बरामद कर लिए गए हैं. फोन को साइबर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.
जांच से पता चल सकेगा कि आरोपियों ने वीपीएन का उपयोग कर किस तरह लोगों को फंसाया है. आरोपी ने महिलाओं से संपर्क किया, उन्हें हाई पैकेज की नौकरी के वादे के साथ ऑनलाइन इंटरव्यू में शामिल होने को कहा था. इसके बाद महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए, फिर ब्लैकमेल करने लगे.