scorecardresearch
 

गोवा में टीएमसी ने युवाओं के लिए की 'युवा शक्ति कार्ड' की घोषणा, क्रेडिट लिमिट 20 लाख रुपये

गोवा विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इसके चलते ममता बनर्जी गोवा के लोगों को लुभाने के लिए काफी लुभावने वादे करती नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने गृहलक्ष्मी स्कीम का वादा किया था. रविवार को गोवा में टीएमसी ने अपने दूसरे चुनावी वादे की घोषणा कर दी है.

Advertisement
X
 'युवा शक्ति कार्ड' का उद्देश्य गोवा के युवाओं को सशक्त बनाना है
'युवा शक्ति कार्ड' का उद्देश्य गोवा के युवाओं को सशक्त बनाना है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीएमसी ने अपने दूसरे चुनावी वादे की घोषणा की
  • युवाओं को 20 लाख रुपये तक की जमानत-मुक्त ऋण सुविधा मिलेगी

गोवा विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इसके चलते ममता बनर्जी गोवा के लोगों को लुभाने के लिए काफी लुभावने वादे करती नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने गृहलक्ष्मी स्कीम का वादा किया था, रविवार को गोवा में टीएमसी ने अपने दूसरे चुनावी वादे की घोषणा कर दी है. टीएमसी ने यहां 'युवा शक्ति कार्ड' की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य गोवा के युवाओं को सशक्त बनाना है. 

Advertisement

इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को 20 लाख रुपये तक की जमानत-मुक्त ऋण सुविधा मिलेगी. यह योजना नव्या गोयंक नवी युति गठबंधन के तहत शुरू की गई है.
 
'नव्य गोयंक नवी युति गठबंधन के तहत, अगर टीएमसी की सरकार बनती है तो इस योजना को लागू किया जाएगा. इससे उन युवाओं की मदद हो सकेगी जिन्हें धन की ज़रूरत है. सुदीन धवलिकर ने कहा कि सरकार इस क्रेडिट सुविधा के लिए खुद ही गारंटर के रूप में रहेगी और इसके लिए युवाओं को ज़मानत देने की ज़रूरत नहीं होगी.
 
गोवा टीएमसी नेता यतीश नाइक ने कहा कि यह यूनिवर्सल स्कीम है और 18-45 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का लाभ ले सकता है. उन्होंने कहा,  'मौजूदा सरकार की ओर से कोई पहल नहीं होने से राज्य में युवाओं की स्थिति बहुत खराब है. सरकार गारंटर के रूप में है, यह योजना एक ऐसा टूल है जो युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद करेगा और उन्हें सशक्त बनाएगा. यह योजना गोवा के युवाओं का अधिकार है, मुफ्त में दिया जाने वाले तोहफा नहीं.'

Advertisement

इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों में एमजीपी नेता सुदीन धवलिकर, एनसीपी के पूर्व विधायक चर्चिल अलेमाओ, तीन बार के पूर्व कांग्रेस कर्टोरिम विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको के साथ-साथ, गोवा टीएमसी नेता किरण कंडोलकर, यतीश नाइक भी शामिल थे.

 

Advertisement
Advertisement