गोवा पर्यटन विभाग (Goa Tourism Department) ने अरंबोल बीच पर स्थित एक शैक (झोपड़ी) को ध्वस्त करने का आदेश दिया है. इसी के साथ उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया है. यह कार्रवाई झोपड़ी के तीन कर्मचारियों की हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद की गई है. पर्यटन विभाग ने शैक के मालिक मैनुअल एस्प्रिटाओसांतो फर्नांडीस पर ₹25 लाख का जुर्माना भी लगाया है.
एजेंसी के अनुसार, रविवार को 37 वर्षीय अमर बांदेकर की शैक कर्मचारियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार, बांदेकर ने बीच पर अवैध रूप से रखी गई टेबलों को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद बांदेकर पर चाकू से हमला किया गया. मंडरेम पुलिस ने इस मामले में शैक के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.
गोवा पर्यटन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शैक मालिक फर्नांडीस ने इसे गैरकानूनी तरीके से किसी और को किराए पर दिया था, जो नियमों के विपरीत है. इस पर विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए शैक का लाइसेंस रद्द कर दिया. इसी के साथ 25 लाख का जुर्माना लगाया है और सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त कर लिया है.
विभाग ने आदेश में कहा है कि यदि फर्नांडीस सात दिनों के भीतर शैक नहीं हटाते तो विभाग इसे खुद तोड़ देगा और खर्च की भरपाई उनसे करेगा. इसके अलावा, फर्नांडीस को स्थायी रूप से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है, जिससे वह भविष्य में किसी भी शैक नीति के तहत आवेदन नहीं कर पाएंगे.
शैक (Shack) क्या होता है?
शैक (Shack) एक छोटा और अस्थायी रेस्टोरेंट होता है, जो आमतौर पर समुद्र तट (Beach) के किनारे बनाया जाता है. यह मुख्य रूप से स्थानीय खाने-पीने की चीजें और समुद्री भोजन (Seafood) परोसने के लिए जाना जाता है. यहां टूरिस्ट रिलैक्स कर सकते हैं. ये बांस या अन्य हल्के मटेरियल से बनाए जाते हैं. यहां सीफूड, स्नैक्स, कॉकटेल और लोकल डिशेज़ सर्व किए जाते है. इसके लिए विभाग द्वारा लाइसेंस दिया जाता है.