100 साल पहले चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा से भारत वापस आ चुकी है. मूर्ति के वापस आने पर कनाडा की कार्यवाहक उच्चायुक्त अमांडा स्ट्रोहन (Amanda Strohan) ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मूर्ति भारत की थी, और इसका वापस आना हर्ष का विषय है.
बता दें कि मूर्ति फिलहाल दिल्ली में थी. आज इसे यूपी सरकार को सौंपा गया. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और जीके रेड्डी ने इसे यूपी सरकार को सौंपा. मूर्ति को 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित किया जाना है.
कनाडा की कार्यवाहक उच्चायुक्त अमांडा स्ट्रोहन ने कहा कि हम भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को बहुत महत्व देते हैं. मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि अन्नपूर्णा की मूर्ति अब भारत की धरती पर वापस आ गई है. यह सही है कि मूर्ति जहां की है वहीं लौटा दी गई है.
मूर्ति की स्वदेश वापसी को सुनिश्चित करने के लिए अमांडा स्ट्रोहन ने दोनों देशों की सरकारों के साथ-साथ इसे मुमकिन करने में मदद करने वाले लोगों का भी शुक्रिया कहा. वह बोलीं, '1.4 मिलियन कनाडाई लोग जो कि भारतीय मूल के हैं, वे कनाडाई समाज में बहुत मूल्यवान योगदान देते हैं. हमें उनकी सांस्कृतिक परंपराओं, कला और इतिहास पर बहुत गर्व है.'
वह बोलीं कि जब इस प्रकार की चीजें होती हैं, तो एक दूसरे की संस्कृति के बारे में अधिक जानने का एक मूल्यवान मौका मिलता है.