scorecardresearch
 

UAE से भारत लाया गया गोल्ड तस्करी नेटवर्क का मास्टरमाइंड, NIA की गिरफ्त में वॉन्डेट अपराधी

NIA की गुजारिश पर सीबीआई ने 13 सितंबर 2021 को इंटरपोल से इस आरोपी के खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था और इस वॉन्टेड अपराधी मुनियाद की तलाश के लिए दुनिया भर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजा गया था.

Advertisement
X
UAE से भारत लाया गया गोल्ड तस्करी नेटवर्क का मास्टरमाइंड (फाइल फोटो)
UAE से भारत लाया गया गोल्ड तस्करी नेटवर्क का मास्टरमाइंड (फाइल फोटो)

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के वैश्विक परिचालन केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय गोल्ड स्मग्लिंग नेटवर्क के प्रमुख संचालक मुनियाद अली खान को UAE से भारत वापस लाने के लिए ANI और अबू धाबी स्थित इंटरपोल राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के साथ मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया. आरोपी को 10 सितंबर 2024 को भारत वापस लाया गया और जयपुर एयरपोर्ट से एनआईए की टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया.

Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 3 जुलाई 2020 को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तस्करी के सोने की छड़ों की जब्ती से जुड़ी घटना में 22 सितंबर 2020 को केस दर्ज किया. इसके बाद मामले की जांच की गई और इसमें सामने आया कि कथित तौर पर मुनियाद अली खान ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर सऊदी अरब की राजधानी रियाद से भारत में सोने की छड़ों की अवैध तस्करी की कथित रूप से साजिश रची थी. 

NIA ने दायर किया था आरोप पत्र

मुनियाद ने आरोपियों के साथ मिलकर तस्करी के लिए सोने की छड़ें रियाद से जयपुर लाया. वह रियाद से जयपुर के लिए हो रही तस्करी में शामिल है. एनआईए ने 22.03.2021 को जयपुर स्थित एनआईए की स्पेशल कोर्ट के समक्ष इस व्यक्ति के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. वह गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत अपराधों के लिए आपराधिक साजिश के लिए वॉन्टेड है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: NIA की चार्जशीट में ISIS पर सनसनीखेज खुलासा

एनआईए की गुजारिश पर सीबीआई ने 13 सितंबर 2021 को इंटरपोल से इस आरोपी के खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था और इस वॉन्टेड अपराधी की तलाश के लिए दुनिया भर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजा गया था. आरोपी यूएई में पाया गया था. उसे 10 सितंबर 2024 को भारत वापस लाया गया और जयपुर एयरपोर्ट से एनआईए की एक टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया.

भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई, इंटरपोल चैनलों पर सहयोग के लिए भारत में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ निकटता से समन्वय करती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement