scorecardresearch
 

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की तबीयत फिर नासाज, बुखार और उल्टी की शिकायत

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की तबीयत फिर बिगड़ गई है. मंगलवार को नीरज पानीपत में अपने पैतृक गांव में थे. यहां बढ़ती गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

Advertisement
X
नीरज चोपड़ा (फाइल फोटो-PTI)
नीरज चोपड़ा (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिर बिगड़ी नीरज चोपड़ा की तबीयत
  • गांव में कार्यक्रम के दौरान बिगड़ी तबीयत
  • डॉक्टरों ने आराम करने की दी सलाह

नीरज चोपड़ा मंगलवार को पानीपत स्थित अपने पैतृक गांव खंडरा पहुंचे थे. उनके स्वागत में समालखा से मतलौडा तक करीब 35 किलोमीटर की रैली आयोजित की गई थी. रैली के दौरान तो नीरज की तबीयत थोड़ी ठीक रही, लेकिन फिर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद गांव में उनके स्वागत को लेकर हो रहे कार्यक्रम से वो जल्दी निकल गए. 

Advertisement

कार्यक्रम के बाद नीरज पानीपत के कमिश्नर की गाड़ी में बैठकर उनके घर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया, जिसमें उनका तापमान बढ़ा हुआ आया. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

नीरज के चाचा सुरेंदर चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज का हल्का सा तापमान बढ़ा हुआ है और उन्हें उल्टी आ रही है. डॉक्टर ने नीरज को आराम करने की सलाह दी है. फिलहाल नीरज डीसी के घर पर ही आराम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नीरज ने दोपहर में केवल दवाई ली थी और नींबू पानी पिया था.

नीरज जब से टोक्यो से लौटे हैं, तब से व्यस्त ही चल रहे हैं. 15 अगस्त को नीरज तबीयत खराब होने के बावजूद लाल किले में कार्यक्रम में पहुंचे थे. उसके बाद अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी की बुलाई पार्टी में भी नीरज पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी ने उन्हें चूरमा खिलाया था. उसके बाद नीरज अपने गांव भी पहुंच गए. लगातार व्यस्त चलते रहने की वजह से नीरज आराम नहीं कर पा रहे हैं, जिस वजह से उनकी तबीयत नासाज हो जा रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement