Railway To Open Food Plaza: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. इसके लिए वह तमाम तरह के फैसले समय-समय पर लेते रहता है. इसी के तहत अब आईआरसीटीसी ने देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 33 फूड प्लाजा और फास्ट फूड इकाइयों के लिए निविदा जारी की है. इसके लिए 50 से अधिक स्थानों की एक सूची भी जारी की गई.
ऐसा करके रेलवे बोर्ड ना केवल रेलवे राजस्व में इजाफा करेगा, बल्कि यात्रियों के लिए खानपान की सुविधाओं के स्तर को भी बढ़ाएगा. इसके अलावा खबर ये भी है जल्द ही कैटरिंग को लेकर रेलवे नई पॉलिसी भी ला सकता है.
बता दें IRCTC और रेलवे अक्सर यात्रियों के हित में तमाम तरह के प्रयास करता रहता है. एग्जीक्यूटिव लाउंज और विश्वस्तरीय फूड कोर्ट खोलने का फैसला भी रेलवे के इसी कवायद का हिस्सा थे. उम्मीद जताई जा रही है कि रेलवे द्वारा 33 फूड प्लाजा और फास्ट फूड इकाइयों के स्थापना से रेलवे के राजस्व को बढ़ाने में कई गुना सफल होगी.
इससे पहले खबर आई थी कि आईआरसीटीसी को आवंटित किए गए कई स्थान खाली रह गए थे. ऐसे में यात्रियों को अच्छी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है. इसके अलावा रेलवे के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है. इसीलिए जोनल रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध खाली स्थान पर फूड प्लाजा, फास्ट फूड इकाई रेस्टोरेंट खोलने के लिए अनुमति मांगी गई थी.