scorecardresearch
 

बिहार-यूपी बॉर्डर पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, कई ट्रेनें प्रभावित, हेल्पलाइन नंबर जारी

बिहार-यूपी बॉर्डर पर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. जिसकी वजह से इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. हालांकि, रेलवे की ओर से रूट साफ करने की कोशिश की जा रही है. आइए देखते हैं प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट.

Advertisement
X
Wagon Derail
Wagon Derail

बिहार-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास आज (सोमवार), 22 मई को एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. जिसकी वजह से इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, डेहरी ऑन सोन-पं. दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बीच कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास तड़के 03:45 बजे मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से उतर गए. जिसकी वजह से अप-डाउन और रिवर्सल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है. 

हादसे के बाद रेलवे की टीम मालगाड़ी को रेलखंड से हटाने में जुट गई है. रेलवे की टीम परिचालन को सामान्य करने के लिए रेल लाइन क्लियर करने की कोशिश कर रही है. हालांकि, अभी डीडीयू जंक्शन-गया रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है. आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें जहां की तहां रोक दी गई हैं.

प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट 

  • गाड़ी संख्या 12307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस दुर्गावती में रोकी गई. 
  • ट्रेन नंबर 11427 पुणे जसीडीह एक्सप्रेस कुदरा मे रोकी गई. 
  • गाड़ी संख्या 12175 चंबल एक्सप्रेस भभुआ मे रोकी गई.
  • ट्रेन नंबर 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रोकी गई.
  • गाड़ी संख्या 03384 समर स्पेशल गंज ख्वाजा में रोकी गई.
  • ट्रेन नंबर 03554 समर स्पेशल डीडीयू जंक्शन पर रोकी गई.

यात्रियों की सुविधा के लिए डीडीयू और गया में  हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया:

Advertisement
  • डीडीयू जंक्शन-  05412-254146
  • गया जंक्शन- 9771427494

 

Advertisement
Advertisement