scorecardresearch
 

गूगल ने आंध्र प्रदेश में निवेश को लेकर की बातचीत, विशाखापट्टनम बनेगा टेक्नोलॉजी हब

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गूगल को हर संभव समर्थन देने का आश्वासन दिया. बैठक में गूगल की टीम ने आंध्र प्रदेश में अपने प्रस्तावित निवेश और विशाखापट्टनम को तकनीकी हब बनाने की योजना पर चर्चा की.

Advertisement
X
गूगल ने विशाखापट्टनम को तकनीकी हब बनाने की योजना पर चर्चा की.
गूगल ने विशाखापट्टनम को तकनीकी हब बनाने की योजना पर चर्चा की.

गूगल की एक टीम ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से अमरावती में मुलाकात की. इस बैठक का नेतृत्व गूगल ग्लोबल नेटवर्किंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (GGNI) के वाइस प्रेसिडेंट बिकाश कोले ने किया. यह दौरा 5 दिसंबर को गूगल और आंध्र प्रदेश सरकार के बीच हुए MoU के बाद हुआ. इस समझौते का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोजेक्ट्स पर सहयोग करना है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार का बड़ा फैसला- राज्य के वक्फ बोर्ड को किया भंग

बैठक में गूगल की टीम ने आंध्र प्रदेश में अपने प्रस्तावित निवेश और विशाखापट्टनम को तकनीकी हब बनाने की योजना पर चर्चा की. बिकाश कोले ने कहा कि आंध्र प्रदेश गूगल के लिए एक अहम साझेदार राज्य है और भविष्य में यहां कई बड़ी पहल शुरू करने की योजना है.  

इस बैठक में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री नारा लोकेश, मुख्य सचिव नीरभ कुमार, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स सचिव डॉ. एन. युवराज समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.  

यह भी पढ़ें: राम गोपाल वर्मा पर दर्ज हुई FIR, CM चंद्रबाबू नायडू की मॉर्फ्ड फोटो पोस्ट करने का आरोप

मुख्यमंत्री ने आईटी सेक्टर में निवेश के महत्व को दोहराते हुए कहा कि ये राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में बड़ा बदलाव लाएंगे. उन्होंने गूगल को हर संभव समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि राज्य में एक मजबूत टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम बनाने के लिए नीति और प्रोत्साहन योजनाओं पर काम किया जा रहा है.  

Advertisement

बैठक के दौरान नारा लोकेश ने बताया कि हाल ही में अमेरिका दौरे के दौरान उन्होंने गूगल मुख्यालय का दौरा किया था और गूगल के कई वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी.  

यह भी पढ़ें: 'हिंदू और मुस्लिम चंद्रबाबू नायडू की दो आंखें हैं, वह...', वक्फ बिल पर TDP नेता का बड़ा दावा

आंध्र प्रदेश सरकार के गठन के कुछ ही महीनों में राज्य में निवेशकों का भरोसा काफी बढ़ा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा ग्रुप, आर्सेलर मित्तल/निप्पॉन स्टील और भारत फोर्ज जैसी बड़ी कंपनियां पहले ही राज्य में निवेश का प्रस्ताव दे चुकी हैं. अब गूगल के साथ यह साझेदारी विशाखापट्टनम को देश के प्रमुख टेक्नोलॉजी हब में बदलने की दिशा में एक और कदम माना जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement